मानवाधिकार आयोग ने यूपी डीजीपी को भेजा नोटिस

लखनऊ। यूपी में हुई हिंसा को लेकर यहां के डीजीपी को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस दिया है। विभाग ने चार सप्ताह में इसका जवाब देने के लिए कहा है। आपको बताते दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुई हिंसा में 15 लोग मारे गए हैं।

 

दूसरी ओर लखनऊ प्रशासन ने हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। अभी तक 82 लोगों को नोटिस भेज दिया गया है। इन सभी लोगों को अदालत में हाजिर होकर यह बताना होगा कि आखिर हिंसा में पहचाने जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए।

 

प्रशासन की ओर से यह नोटिस लखनऊ में हुए नुकसान की भरपाई के लिए भेजा गया है। नोटिस उन लोगों को भेजा गया है जिनको इस घटना के दौरान नुकसान हुई संपत्ति का जिम्मेदार माना गया है।