पटना एम्स मेंं कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल, पहला डोज दिया

Demo Pic: vaccine
Demo Pic: vaccine

पटना। कोरोना प्रकोप के बीच एक राहत भरी खबर बिहार की राजधानी पटना से आई है। पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो गया है। बुधवार को पहले दिन एक और गुरुवार को दूसरे दिन सात लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। यह जानकारी एम्स अस्पताल अधीक्षक डॉ सीएम सिंह ने को दी।

कोरोना वैक्सीन का बुधवार को पहले दिन एक और गुरुवार को दूसरे दिन सात लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है

वैक्सीन की डोज देने के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में सातों लोगों को रखा गया, उसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया। ह्यूमन ट्रॉयल के लिए चुने गये लोगों की स्वास्थ्य जांच व अन्य औपचारिकताएं सोमवार से ही शुरू कर दी गयी थी।

यह भी पढ़ें- कोरोना काल में ताज़ी हवा के लिए ज़रूरी है प्रदूषण से बचाव, यह करें उपाय

बता दें कि पटना एम्स में देश में पहली बार कोरोना से जारी जंग को जीतने के लिए ह्यूमैन ट्रायल किया जा रहा है। अभी तक कोरोना वैक्सीन का ऐसा ट्रायल देश के किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है।

पटना एम्स के निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 18 लोगों का टेस्ट किया गया था जिनमें से 8 लोगों को डोज दिया जा चुका है। अभी और लोग आने बाकी हैं जिन्हें ये डोज दिया जाएगा।