हनुमानगढ़ के 707 गांवों में सौ प्रतिशत नागरिकों को लगी कोविड वैक्सीन : डॉ. नवनीत शर्मा

18 वर्ष के अधिक आयु का नागरिक मंगलवार को सीएचसी-पीएचसी पर जाकर कोविड वैक्सीन लगवाए

हनुमानगढ़। जिले में कोरोनारोधी टीके की प्रथम डोज लगवाने वालों की संख्या 12 लाख 30 हजार से अधिक हो गई है, वहीं 5 लाख 88 हजार से अधिक नागरिकों ने बूस्टर डोज भी लगवा ली है। जिले में 707 गांव ऐसे हैं, जहां इनमें 18 वर्ष से अधिक की आयु के सौ प्रतिशत नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा ली है। कोरोना वैक्सीन लगवाने में हनुमानगढ़ अभी भी राज्य में दूसरे स्थान पर है।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि इन 707 गांवों के लोगों की जागरुकता सभी के लिए नजीर है। इन गांवों में 18 वर्ष की आयु से अधिक हर किसी ने कोरोना की प्रथम डोज लगवा ली है, वहीं यहां पर कोविड की बूस्टर डोज लगाई जा रही है और बहुत जल्द वह भी सौ प्रतिशत लगा ली जावेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के समय जिले के सभी गांव वाले भयभीत थे।

कोरोना वैक्सीन आने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने गांवों में जागरुकता अभियान चला कर सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। यही वजह है कि अब तक 707 गांव में सौ प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का प्रथम टीका लग चुका है। टीका लगने के बाद भी गांववासी कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। कोरोना के प्रति लोगों में काफी जागरुकता आई है और आमजन साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि इन 707 गांवों में अब तक 5 लाख 47 हजार 64 नागरिकों ने कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा ली है। इनमें 18 से 44 आयु वर्ग के 3 लाख 27 हजार 101 नागरिक, 45 से 59 आयु वर्ग के 1 लाख 28 हजार 96 नागरिक व 60 से अधिक आयु वर्ग के 76 हजार 922 नागरिकों ने प्रथम डोज लगवा ली है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 92.24 प्रतिशत लोगों ने प्रथम डोज एवं 47.84 प्रतिशत लोगों ने द्वितीय डोज लगवा ली है।

छुट्टियों पर घर आए नागरिक मंगलवार करवाएं कोविड वैक्सीनेशन

डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि दीपावली पर छुट्टियों पर घर आए नौकरीपेशा लोग, छात्र एवं अन्य मंगलवार को चिकित्सा संस्थानों पर जाकर कोविड वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के अधिक आयु का कोई भी नागरिक सीएचसी-पीएचसी पर जाकर वैक्सीन लगवा सकता है।

जिले के वे नागरिक जिन्हें कोविशील्ड की प्रथम डोज को लगवाए 84 अथवा उससे अधिक दिन हो गए हैं, वे अतिशीघ्र वैक्सीनेशन करवा लें। इसके अलावा वे नागरिक जिन्हें कोवैक्सीन को लगवाए 28 अथवा उससे अधिक दिन हो गए हैं, वे भी मंगलवार को आवश्यक रूप से टीकाकरण करवाएं ताकि जिले के ज्यादा से ज्यादा नागरिक टीकाकृत हो जाएं।

उन्होंने कहा कि खेतों से अपना कार्य समाप्त करने वाले किसान भाई एवं औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत मजदूर भी मंगलवार को सीएचसी-पीएचसी पर जाकर वैक्सीनेशन करवा लें ताकि जिले में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन सम्भव हो और जिला प्रथम स्थान पर आ पाए।

यह भी पढ़ें-उम्मेद इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेेंट का खिताब सीएफसी के नाम