सैकड़ों श्रावकों ने आचार्य महाश्रमण से की उदयपुर में चातुर्मास की विनती

11 बसों से भीलवाड़ा पहुंचे श्रावक, आचार्यश्री को दिया उदयपुर आने का न्यौता

उदयपुर। आचार्य महाश्रमण से उदयपुर में चातुर्मास की विनती करने 700 श्रावक 11 बसों से भीलवाड़ा पहुंचे। जहां ‘गुरु देव उदयपुर पधारो के जयघोष के साथ आचार्य को उदयपुर आने का न्योता दिया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा उदयपुर के 700 संघ यात्रियों ने तेरापंथ के 11वें आचार्य, आचार्य महाश्रमण के दर्शन किए।

समाज के अध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने बताया कि सदस्यों ने सुबह 7 बजे उदयपुर में विराजित साध्वी सुदर्शना से मंगलपाठ सुन भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान किया। भीलवाड़ा पहुंचकर नियत समय पर प्रवचन पंडाल से रैली के रूप में गुरुदर्शन के लिए महाश्रमण सभागार में एकत्रित हुए।

गुरु वंदना के बाद तेयुप अध्यक्ष मनोज लोढ़ा, महिला मंडल अध्यक्ष सीमा पोरवाल, टीपीएफ अध्यक्ष मुकेश बोहरा एवं अणुव्रत समिति अध्यक्ष आलोक पगारिया ने चातुर्मास के लिए 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं द्वारा विनती पेश की। विनोद कच्छारा, मेवाड़ समन्वय समिति अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता मौजूद थे।

संस्थान का महाअधिवेशन पालड़ी में, तैयारियां शुरू

अखिल भारतीय दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कोठारी ने की। संचालन राष्ट्रीय महामंत्री सुमति चन्द्र जैन ने किया।

संरक्षक कुंतीलाल जैन ने बताया कि महाअधिवेशन अहमदाबाद के पालड़ी स्थित रविंद्रनाथ टैगोर सभागार में करने का निर्णय लिया है। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए अहमदाबाद से गुजरात राज्य प्रमुख योगेश लूणदिया संयोजक, राष्ट्रीय मंत्री विजय जेतावत सह संयोजक, संस्थान के कार्याध्यक्ष दीपक भाई वखारिया, संरक्षक ऋषभ लूणदिया, दिनेश भाई शाह, राजेश भाई को नियुक्त कर कमेटी का गठन किया।

यह भी पढ़ें-सैकड़ों श्रावकों ने आचार्य महाश्रमण से की उदयपुर में चातुर्मास की विनती