आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप : खिलाड़ियों के बीच विवाद को लेकर हंगरी टीम को डिस्क्वालिफाई किया गया

दिल्ली में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वल्र्ड कप के 7वें दिन 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मेन्स टीम इवेंट में भारत और हंगरी का मुकाबला होना था। पर फाइनल से पहले हंगरी के खिलाडिय़ों के बीच बंदूक को लेकर विवाद हो गया।

इसके बाद ज्यूरी ने हंगरी टीम को डिस्क्वालिफाई कर दिया। अब इस इवेंट का फाइनल शुक्रवार को भारत और तीसरे स्थान पर रही अमेरिकी टीम के बीच होगा।

पेनी और सिडी के बीच राइफल को लेकर पिछले साल से विवाद चला आ रहा है। इसी इवेंट के इंडिविजुअल में सिल्वर मेडल जीतने वाले पेनी ने आरोप लगाया कि सिडी का इक्विपमेंट ठीक नहीं है।

स्पेन के नेशनल फेडरेशन और ज्यूरी भी उनके बंदूक को लेकर सवाल उठा चुके हैं। इस वजह से उन्हें नेशनल चैम्पियनशिप में रेड कार्ड भी दिया गया था और सस्पेंड किया गया था।

यह भी पढ़ें-आईपीएल 14 : चेन्नई सुपर किंग्स ने नए सीजन के लिए अपनी जर्सी लॉप्च की