हैदराबाद ने मुंबई को 10 विकेट से दी मात, कोलकाता प्ले-ऑफ की रेस से बाहर

अबु धाबी। सनराइजर्स हैदराबाद पर मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर हाल में जीत का दबाव था। कप्तान डेविड वार्नर (85*) की टीम ने दस विकेट की दमदार जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ दौर में प्रवेश कर लिया।

हैदराबाद की जीत से अंतिम चार टीमों की रेस में कोलकाता की छुट्टी हो गई। अगर हैदराबाद हार जाती तो कोलकाता को प्लेऑफ का टिकट मिल जाता। अब छह नवंबर को एलिमिनिटर में हैदराबाद का सामना अबुधाबी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा। 

रनरेट में पिछड़ा कोलकाता 

यह हैदराबाद की लगातार तीसरी जीत रही। उसके बेंगलोर के समान सात जीत से 14 अंक थे लेकिन रनरेट बेहतर रहा। कोलकाता कमजोर रनरेट के कारण ही बाहर हुई है। हैदराबाद की जीत में गेंदबाजों का बड़ा योगदान रहा।

संदीप शर्मा ने 33 रन पर तीन विकेट लिए जबकि मैन ऑफ द मैच शाहबाज नदीम ने चार ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट दिए जिससे मुंबई 8 विकेट पर 149 रन ही बना पाई और हैदराबाद ने कप्तान वार्नर के अलावा ऋद्धिमान साहा के नाबाद 58 रन की मदद से 17.1 ओवरों में 151 रन बना लिए। 

अतिरिक्त के रूप में एक रन 

कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का सटीक फैसला लिया। उनके गेंदबाजों ने इतना अनुशासित प्रदर्शन किया कि पूरी पारी में अतिरिक्त के रूप में सिर्फ एक रन ही दिया। 

पोलार्ड के प्रयास पर पानी फिरा  

मुंबई की पारी में अगर कीरोन पोलार्ड ने आखिर में 25 गेंद में 41 रन नहीं बनाए होते तो मुंबई की स्थिति और खराब होती। पोलार्ड ने 19वें ओवर में टी नटराजन को लगातार तीन छक्के लगाकर मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े । सूर्यकुमार ने 36 रन जबकि इशान किशन ने 33 रन बनाए। संदीप ने रोहित, क्विंटन डि कॉक (25) और इशान के विकेट लिए। 

वापसी में नहीं चले रोहित

मुंबई की टीम में कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी की जो चोट के कारण चार मैचों से बाहर थे हालांकि वह चार रन ही बना सके। वे संदीप का पहला शिकार बने। रोहित को इसी चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में भी नहीं चुना गया।