ह्यूंडई ने 2020 की बहुप्रतीक्षित कार द ऑल न्यू i20 को किया लॉन्च

नई दिल्ली। देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता एवं अपनी शुरुआत से ही यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज भारत की सर्वाधिक प्रतीक्षित कार द ऑल न्यू i20 को लॉन्च किया।

अपनी बेहतरीन स्टाइलिंग, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, शानदार परफॉर्मेंस और सेग्मेंट की श्रेष्ठ टेक्नोलॉजी के दम पर द ऑल न्यू i20 नए बेंचमार्क स्थापित करने और स्मार्ट इंडियन ग्राहकों को एक नया आइकॉनिक अनुभव देने के लिए तैयार है।

द ऑल न्यू i20 की लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ एस.एस. किम ने कहा, द ऑल न्यू i20 की लॉन्चिंग के साथ ह्यूंडई ने एक बार फिर प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में नए मानक स्थापित किए हैं।

ग्राहकों को केंद्र में रखकर काम करने वाली कंपनी के तौर पर हमने द ऑल न्यू i20 को नवीनतम टेक्नोलॉजीऔर बेहतरीन डिजाइन के साथ बनाया हैए जिसका लक्ष्य नई पीढ़ी के ग्राहकों को मोबिलिटी का अनूठा अनुभव देना है। ह्यूंडई ने द ऑल न्यू i20 को फ्यूचर रेडी कार के रूप में विकसित किया है, जो न सिर्फ इस सेग्मेंट को नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी, बल्कि साथ ही भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में नए मानक स्थापित करेगी।

फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के सबसे उन्नत स्वरूप को पेश करने और शानदार प्रदर्शन तथा सेग्मेंट की अग्रणी टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ तैयार 4th जनरेशन द ऑल न्यू i20 को शानदार ड्राइविंग अनुभव देने के लिए बनाया गया है जो सभी अनुमानों से बेहतर होगा और सेग्मेंट में नए मानक स्थापित करेगा।

एक सुपरस्ट्रक्चर की तरह बनाई गई द ऑल न्यू i20 को ऑल न्यू लाइट वेट के प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया हैए जिससे कम वजन के साथ अतिरिक्त मजबूती मिलती है। द ऑल न्यू i20 को अहम स्तंभों पर तैयार किया गया है:-

आइकॉनिक एक्सटीरियर, इम्प्रेसिव इंटीरियर, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, इन्विंसिबल (अद्वितीय) परफॉर्मेंस, इनक्रेडिटबल सेफ्टी एंव मन की शांति द ऑल न्यू i20 को ऑल न्यू लाइट वेट के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो हल्का और मजबूत है। 66 प्रतिशत एडवांस्ड एंड हाई स्ट्रेंथ स्टील के कॉम्बिनेशन से तैयार द ऑल न्यू i20 ग्राहकों को अनूठी सुरक्षा और बेहतर क्रैश परफॉर्मेंस देती है। साथ ही इसमें एडवांस्ड सेफ्टी फीचर अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराते हैं:

एक लाइफटाइम पार्टनर के तौर पर ह्यूंडई वंडर वारंटी ऑप्शंस के साथ मन को पूरा सुकून देगी। इसमें 3 साल/1,00,000 किलोमीटर या 4 साल/50,000 किलोमीटर या 5 साल/40,000 किलोमीटर की वारंटी का विकल्प मिलेगा। ग्राहकों को 3 साल रोड साइड असिस्टेंटसके साथ ब्लू लिंक सबस्क्रिप्शन मिलेगा। ह्यूंडई ग्राहकों को सबसे कम कीमत पर मैंटेनेंस दे रही है, जिससे उन्हें द ऑल न्यू i20 के साथ का शानदार अनुभव होगा।

ह्यूंडई द ऑल न्यू i20 को 8 कलर ऑप्शन (पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट, कॉपर मेटलिक, टाइटन ग्रे, फियरी रेड) में पेश करेगी, जिनमें 2 डुअल टोन (पोलर व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ और फियरी रेड के साथ ब्लैक रूफ ) विकल्प भी शामिल हैं।

ह्यूंडई अपने ग्राहकों को अपने एंड-टु-एंड ऑनलाइन कार बाइंग प्लेटफॉर्म -क्लिक टु बाय के माध्यम से भी द ऑल न्यू i20 को खरीदने का सहूलियत भरा अनुभव दे रही है। ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ देते हुए बैंकिंग पार्टनर्स एचडीएफसी और आइसीआइसीआइ बैंक के जरिये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने पर बुकिंग अमाउंट के 10 प्रतिशत के बराबर का कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ हीए क्लिक टु बाय पर हमारे ऑनलाइन बैंकिंग पार्टनर्स के जरिये फाइनेंसिंग का विकल्प चुनने पर ग्राहकों को 100 प्रतिशत ऑन-रोड फंडिंग का विकल्प भी मिलेगा।

ग्राहकों की सुविधा के लिए ह्यूंडई द ऑल न्यू i20 के लिए 50 एक्सेसरीज की विस्तृत रेंज लाएगी। इसी के साथ ग्राहक 3 एक्सेसरी पैक (एसेंशियो, प्लेटिनक और रेडिएंट) चुन सकेंगे, जिन्हें द ऑल न्यू i20 के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।