आईएएस टीना डाबी की बहन अब अलवर की असिस्टेंट कलेक्टर

आईएएस टीना डाबी

गहलोत सरकार ने दी जिम्मेदारी

tina dabi

जयपुर। राजस्थान कैडर की दो आईएएस बहनें टीना और रिया डाबी अक्सर चर्चा में रहती हैं। कभी उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में रहती है, तो कभी प्रोफेशनल लाइफ। ऐसे में 2016 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं। पहले बड़ी बहन बनी थीं चर्चा का विषय रिया डाबी की बड़ी बहन व आईएएस टॉपर टीना डाबी कुछ दिन पहले चर्चा का विषय बनीं थीं। उन्हें जैसलमेर का कलेक्टर नियुक्त किया गया था। इसकी जानकारी खुद टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से दी थी। उन्होंने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी। वह जैसलमेर की 65वीं कलेक्टर बनीं हैं। हाल ही में उन्होंने आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी की थी।

छह आईएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए जिले अलॉट

riya dabi

अब रिया को मिली यह जिम्मेदारी राजस्थान की गहलोत सरकार ने रिया डाबी को अलवर में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर तैनात किया है। रिया के साथ उनके बैच के छह आईएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए जिले अलॉट किए गए हैं। रिया को बतौर असिस्टेंट कलेक्टर और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट (ट्रेनिंग) लगाया गया है। रिया डाबी का बतौर ट्रेनी अफसर कार्यकाल बेहतर रहता है तो वह एक रिकॉर्ड भी बना सकती हैं। दरअसल, इस कार्यकाल के बाद रिया को नई जिम्मेदारी दी जाएगी।

रिया बन सकती हैं सबसे कम उम्र की कलेक्टर

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बेहतर कार्यकाल के बाद उन्हें किसी जिले का कलेक्टर भी बनाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो वह सबसे कम उम्र में किसी जिले की कलेक्टर बन जाएंगी। राजस्थान कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार 2021 बैच के सभी छह आईएएस अधिकारी वर्तमान में मसूरी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। 19 अगस्त को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें वहां से रिलीव किया जाएगा। इसके बाद उन्हें एक सितंबर को जयपुर में एचसीएम रीपा में रिपोर्ट करने के आदेश दिए हैं। रिया डाबी की सफलता का राज उनकी आईएएस टॉपर बहन टीना डाबी हैं। रिया उनकी ही प्रेरणा से सिविल सर्विसेज में आईं और परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की।

यह भी पढ़ें : भूकंप से काठमांडू से बिहार तक कांपी धरती