एसी मिलान की जर्सी में फिर से मैदान पर उतरेंगे इब्राहिमोविच

नई दिल्ली। स्वीडन के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी जलाटन इब्राहिमोविच सात साल बाद फिर से इटली के क्लब एसी मिलान के लिए खेलेंगे। इब्राहिमोविच ने मिलान के साथ छह महीने का करार किया है। इससे पहले वे इस क्लब के लिए 2010 से 2012 के बीच खेल चुके हैं।

 

रिपोर्ट के अनुसार इब्राहिमोविच को सैलरी के रूप में करीब 27.9 करोड़ रुपए मिलेंगे। क्लब के साथ उनका करार एक साल के लिए बढ़ भी सकता है। इब्राहिमोविच ने साल 2004 से 2006 तक युवेंटस और 2006 से 2009 तक इंटर मिलान के लिए खेला है। इब्राहिमोविच के टीम में रहते हुए एसी मिलान की टीम ने 2011 में सीरी-ए का खिताब अपने नाम किया था।

 

इब्राहिमोविच ने एसी मिलान के साथ हुए अपने अनुबंध के बाद कहा कि मैं क्लब वापस आ रहा हूं। टीम के साथियों के साथ मिलकर लड़ूंगा। मिलान शहर से प्यार करता हूं। इब्राहिमोविच ने मिलान के लिए खेलते हुए 85 मैच में 56 गोल दागे थे। उन्होंने पिछले महीने ही अमेरिका के क्लब लॉस एंजेलिस गैलेक्सी क्लब को छोड़ा था।