आईसीसी 2024 से 2031 तक दोनों कैटेगरी में कुल 8-8 इवेंट्स कराएगा, टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलेंगी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अगले फ्यूचर टूर प्रोग्राम के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। काउंसिल ने कहा कि 2024 से हर साल मेन्स और वुमन्स फॉर्मेट में 1-1 आईसीसी इवेंट खेला जाएगा। यानी 2024 से 2031 तक दोनों कैटेगरी में कुल 8-8 इवेंट्स होंगे। इतना ही नहीं, मेन्स वनडे और टी-20 वल्र्ड कप में टीमों की संख्या भी बढ़ाई गई है।

वनडे वल्र्ड कप में अब 14 टीमें और टी-20 वल्र्ड कप में 20 टीमें खेलेंगी। मेन्स वनडे वल्र्ड कप 2003 के बाद 2027 में पहली बार सुपर-6 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की वापसी हुई है। 2018 में इस टूर्नामेंट को कैंसिल कर टी-20 वल्र्ड कप को इसकी जगह जोड़ा गया था। यह टूर्नामेंट अगले एफटीपी में 2025 और 2029 में खेला जाएगा।

2018 में शुरू हुए वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप को मौजूदा एफटीपी में कोरोना की वजह से काफी नुकसान हुआ था। अगले एफटीपी में हर 2 साल पर यह टूर्नामेंट होगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जाएंगे।

हालांकि, इसके लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस पॉइंट पर्सेंटेज होगा या पॉइंट सिस्टम होगा, यह आईसीसी ने अभी नहीं बताया है। प्रोसेस जो भी हो, पर फाइनल में टेबल में टॉप पर रहने वाली 2 टीमें ही भिड़ेंगी।

यह भी पढ़ें-फ्रेंच ओपन : दुनिया की नंबर 2 महिला टेनिस खिलाड़ी नाआमी ओसाका टूर्नामेंट से हटीं