आईसीसी वर्ल्ड-20 : भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाड़ियों और मीडिया को वीजा देने के लिए तैयार

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वल्र्ड टी-20 के लिए भारत आने में कोई परेशानी नहीं होगी। भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाडिय़ों और मीडिया को वीजा देने के लिए तैयार हो गई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को हुई वर्चुअल मीटिंग के जरिए एपेक्स काउंसिल को इसकी सूचना दी है। माना जा रहा है कि बोर्ड सचिव जय शाह ने खुद एपेक्स काउंसिल को इसकी सूचना दी है।

बोर्ड के मुताबिक, सरकार से पाकिस्तानी खिलाडिय़ों के वीजा की अनुमति मिल गई है। हालांकि, फैंस को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। संबंधित मंत्रालय इस बारे में जल्द ही फैसला लेगा। वर्चुअल बैठक में शामिल एक बीसीसीआई पदाधिकारी ने बताया कि टी-20 वल्र्ड कप आईसीसी इवेंट है। इसे देखते हुए ही सरकार ने पाकिस्तानी खिलाडिय़ों और मीडिया के लिए वीजा को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें- आईपीएल 14 : मुंबई-हैदराबाद में आज होगा कड़ा मुकाबला