स्कूलों में निशुल्क साइकिलें मिलीं तो खिले बेटियों के चेहरे

बारां। समीपवर्ती झझनी स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा नवीं की 30 छात्राओं को निशुल्क साइकिलें वितरित की गई है। शारीरिक शिक्षक सिराज अहमद खान ने बताया कि इस दौरान सरपंच रामकली, प्रधानाचार्य प्रवीण जैन, महावीर महावर, समाजसेवी बद्रीलाल लोधा, फूलचंद लोधा, ललित लोधा सहित स्टाफकर्मी मौजूद थे।

वहीं सहजनपुर स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल में 29 छात्राओं को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। शारीरिक शिक्षक महेंद्र सालवी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच भूरालाल कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष जयंतीलाल थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य मांगीलाल महावर ने की। इस अवसर पर स्टाफकर्मी सुनील जांगिड़, छोटूलाल मीणा, मनीष सेन, राजेंद्रकुमार शर्मा, राजेंद्र नामदेव, गजेंद्र मीणा, संगराम मौजूद थे।

कस्बाथाना। कस्बे के बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में शुक्रवार को भी छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। पिछले दो दिनों से स्कूल में साइकिल वितरण किया जा रहा है। प्रधानाचार्य शकुंतला शर्मा ने बताया कि कक्षा नवीं की करीब 74 तथा कक्षा 10वीं की करीब 84 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे भी खिल उठे और साइकिलों के साथ घर रवाना हुई। इस मौके पर प्रधानाचार्य शकुंतला शर्मा, शिक्षक रामप्रसाद चंदेल, सिकंदर आलम सहित अन्य स्टाफकर्मी मौजूद थे।

कवाई। सीनियर स्कूल एवं बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा नवीं की छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। प्रधानाचार्य संजय गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि सरपंच चंपालाल चंदेल, अतिथि सुरेश मंगल, अमित गर्ग ने 39 छात्राओं को साइकिलें वितरित की।

बालिका स्कूल में 99 छात्राओं को साइकिलें बांटी। मुसईगुजरान उच्च माध्यमिक स्कूल में 52 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। साइकिल वितरण प्रभारी दिनेश पांचाल एवं कनिष्ठ सहायक पवन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच सुगना मेघवाल थी।

अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष तोलाराम सेन, विशिष्ट अतिथि कालूलाल गुर्जर एवं उपसरपंच भूली गुर्जर, बंटी गुर्जर, प्रहलाद मेघवाल थे। वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मेघवाल, रामस्वरूप योगी, विनोद नागर, मोहनलाल कोली ने धन्यवाद दिया। इस दौरान मांगीलाल गुर्जर, चंद्रमोहन मेहता, जमनालाल मेहता, बलराम मीना मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-खाद-बिजली संकट के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार : दुष्यंत