लोग धर्म-संस्कृति की रक्षा करेंगे तो धर्म उनकी रक्षा करेगा : कमलेश्वर

चूरू। सिद्धपीठ पाबोलाव धाम के पीठाधीश्वर महंत स्वामी कमलेश्वर भारती को श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बनाने पर सुजला क्षेत्र के धार्मिक व सामाजिक संघ से जुड़े लोगों ने उनका अभिनंदन किया। स्वामी कमलेश्वर ने कहा कि संत व समाज एक दूसरे के पूरक हैं। समाज है तो संत है और संत है तो समाज को धर्म और संस्कृति की प्रेरणा मिलती रहेगी। आप धर्म व संस्कृति की रक्षा करो, धर्म आपकी रक्षा करेगा।

सुजलांचल नागरिक परिषद, पत्रकार संघ व पाबोलाव धाम समिति व सेवकों की ओर से हुए सम्मान समारोह में कुंभ मेले में सन्यास संस्कार से संन्यासी बनने वाले स्वामी मुनेंद्र भारती व गौरक्षा व पर्यावरण के लिए अनुकरणीय कार्य करने वाले रिटायर्ड वैद्य पूर्णानंद उपाध्याय का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में वैद्य तिलोकचंद मिश्रा, नागौर भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह राठौड़, लालचंद दादलीका, भारत विकास परिषद के महेंद्र बाफना, शंभूसिंह जैतमाल, नितेश माथुर, रमेश सिंह, सीताराम गौतम, नरेंद्र भोजक, विहिप के विभाग मंत्री सुभाष पारीक, ओम प्रकाश तूनवाल, समाजसेवी पुटिया राजा , गजानंद दाधीच, नरेंद्रसिंह भाटी, बजरंग दल जिला संयोजक मोहित बोचीवाल, राजेश भोजक, प्रेम प्रकाश जोशी, विनोद भास्कर, हनुमान स्वामी, अनिल शर्मा लेडी, राजेश सुंदरिया, शेर सिंह भाटी, नरेंद्र गुर्जर, प्रकाश भार्गव, बेनी प्रसाद शर्मा, शंकर दाधीच, पुसादास स्वामी, विकास जयपुरिया आदि ने सम्मान किया। संचालन किशोर दास स्वामी ने किया।

यह भी पढ़ें-कस्बे के किसी भी वार्ड व गांव में आने वाले समय में पेयजल संकट नही रहेगा : चाचाण