आरएलपी जीती तो कम्पनियों के मालिकों का दिमाग भी ठीक हो जाएगा : बेनीवाल

उपचुनाव का प्रचार थमा : जनसभा में बेनीवाल ने दिखाई अपनी ताकत

उदयपुर। कानोड़। विधानसभा हॉट सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी व जनता सेना के तमाम बड़े नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र के चारगदिया में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने अपने प्रत्याशी उदयलाल डांगी के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन करते हुए बाकी तीनों पार्टी के नेताओं को अपनी ताकत दिखाई।

चारगदिया स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर के पास आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। बेनीवाल ने कहा कि बिजली की बढ़ी दरों से जनता परेशान, मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ मिलकर बिजली कंपनियों को घाटे में डाल दिया है। वल्लभनगर में लम्बे समय से महलों वाले राज करते आए हैं। यहां वंशवाद की राजनीति को खत्म करके सीट किसान की झोपड़ी में पहुंचानी है।

बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता सीमेंट कंपनियों के मुनीम बने हुए हैं। इस कारण से ये बड़ी कंपनियां अपने प्लांट्स में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देती है। इसके चलते क्षेत्र में विकास कार्यों के अभाव से आमजन खाली हाथ है। इसलिए इस बार यहां पर जनता ने परिवर्तन का मानस बना लिया है।

अगर वल्लभनगर में रालोपा की जीत होती है तो वे तमाम क्षेत्रिय समस्याओं के साथ -साथ किसानों व युवाओं से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान करेंगे। आरएलपी जीत जाएगी तो कम्पनियों के मालिकों का दिमाग भी ठीक हो जाएगा। इससे पहले वे हेलीकॉप्टर से प्रत्याशी डांंगी के साथ हेलीपैड पर उतरे।

जहां ग्रामीणों ने उन्हें कंधों पर उठा कर सभा स्थल पर पहुंचाया। इस बीच रालोपा से प्रत्याशी ने बीजेपी, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 सालों में दोनों पार्टियों ने सिर्फ जनता के साथ चाल चली है और उन्हें लूटा है तथा लोकतंत्र की हत्या करते हुए राजशाही चलाई है।

यह भी पढ़ें-पूर्व विधायक राठौड़ ने स्कूलों में छात्राओं को वितरित की साइकिलें