कड़ी से कड़ी जुड़गी तो गांवो में विकास की गंगा बहेगी- प्रमिला देवी

  • ग्रामीण मे जगह जगह ढोल थाली से किया स्वागत,
  • महिलाओं ने धनवंतीदेवी व प्रमिलादेवीकी फुलमाला पहनाकर दिलाया जीत का भरोसा


काग्रेस पार्टी हमेशा गरीब,पिछड़े वर्ग के लिए हमेशा तत्पर रहती है, राज्य में कांग्रेस की सरकार है और आप कड़ी से कड़ी जोड़कर काग्रेस को मजबुत करे जिससे गांवो में विकास की गंगा बहे, पंचायत राज चुनाव में जिला परिषद् में खड़ी वार्ड नम्बर 17 से काग्रेस प्रत्याशी धनवंती देवी ने आज खारीया मीठापुर गांव में काग्रेस प्रत्याशी प्रमिलादेवी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह दमें चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही, धनवंती देवी ने कहा की मे हमेशा आपके साथ रहने वाली हु, जो भी आप मुझे काम करने को कहेगे तो मेरी पहली प्राथमिकता से काम पुरा कराने की कोशिश करुगी, गांवो में मुझे पता है की गांवो में क्या क्या समस्याएं हैं उसे पुरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी, आज गांवो में पानी की विकट समस्या है लोग पानी के लिए दर दर भटकना पड़ता हैं मे आपको विश्वास दिलाना चाहती हु की यह समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ पूरा करुगी, उन्होने कहा की आज युवा वर्ग भटग गया है लोगो को रोजगार नहीं मिलने से अब भाजपा के झासे में नहीं आने वाले हैं, आज महगांई इतनी बढ गयी है कि महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है, आज गरीब परिवार का पेट भरना मुश्किल हो गया है, पंचायत समिति सदस्य प्रमिला देवी ने कहा की पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर पार्टी का टिकट दिया है मे उस पर खरी उतरुगी, जनता की सेवा में कभी कमी नहीं आने दुगी, गांव का विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता है, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए काग्रेस नेता डा. राजुराम चोधरी ने कहा कि आज राज्य सरकार ने कोरोना महामारी बिमारी में राज्य का खजाना खोल दिया, लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने की मांग सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की और कहा की मेरे राज्य में किसी को भूखा मरने नही दुगा आज हमारे मुख्यमंत्री झुठे वादे नही करते हैं और जो भी वादा करते हे उस वादो पर सरकार पहली प्राथमिकता से पूरा कराने का प्रयास किया जाता है चौधरी ने कहा की आज पेट्रोल व डीजल के भाव सौ से उपर चला गया है पेट्रोल व डीजल के भाव बढने से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है जिससे आम आदमी पीस रहा है, केन्द्र सरकार केवल वादे कर लोगों को गुमराह कर रही है केवल खोखले वादो से कुछ नहीं होने वाला है गरीब के पेट की आग शांत नहीं होती हैं, मुख्यमंत्री ने गावो व कस्बो में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरु कि, मुख्यमंत्री को पता हे की वादो से पेट नही भरना वाला है आज गावो में मनरेगा का कार्य दिवस को बढाकर दुगुना कर दिया है आज गांवो में लोगों को रोजगार मिल रहा हे.काग्रेस नेता राजुभाई गुर्जर ने कहा कि केन्द्र सरकार भी अशोक गहलोत की सरकार को नम्बर वन मान रही है, उन्होने कहाकी आज गांवो में काग्रेस की सरकार बनेगी तो गांवो में विकास की गंगा बहयेगी ओर कड़ी से कड़ी जुड़कर विकास कार्यो में तेजी आयेगी, काग्रेस पार्टी आमजंन की पार्टी हैं काग्रेस के राज में जितना विकास कार्य हुआ है व उतना काम भाजपा सरकार ने नहीं किया, भाजपा नेता बड़े बड़े वादे कर चले जाते हे और जितने के बाद जनता को भुल जाते है केवल चुनाव आते ही घुमने लग जाते हैं इस बार जनता जागरुक नजर आ रही हैं ओर उनका सुपड़ा साफ जनता कर देगी, काग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच रहने वाला है उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार गांवो में काग्रेस उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीता कर भेजे जिससे गांवो व ढाणियो का विकास हो सके, प्रतिपश के अर्जुन मेघवाल, इब्राहिम मास्टर, त्रिलोक नैनिवाल, ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा के शासन में आम आदमी परेशानी महसूस कर रहा है आज मंहगाई रिकॉर्ड तोड़ बढ रही है सरकार अंकुश लगाने में नाकाम रही है आज आम आदमी का परिवार चलाना मुश्किल हो गया है, अब जनता वादो में फसने वाली नहीं है और चुनावो में भाजपा का सुपड़ा साफ कर भड़ास निकालेगे, दर्जनो गांवो में चुनावी सभा को संबोधित किया, काग्रेस के उम्मीदवार धनवंती देवी व राजुराम चौधरी का जगह जगह गांवो में ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया, लोगों ने फुल मालाओ से लाद दिया, महिलाओं व ग्रामीणो ने आश्वासन दिया कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनायेगे, पाट्री पदाधिकारी सहित ग्रामीण साथ में रहे मौजूद

यह भी पढ़ें-भाजपा पार्टी की ओर से लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में 733 लोगों को लगी डोज