प्रशिक्षण अच्छा होगा तो ग्रामीणों को मिलेगा अभियान का बेहतर लाभ : आर्य

चूरू। जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा है कि 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की योजनाओं का समुचित लाभ ग्रामीणों को मिले, इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक स्तर पर बेहतर पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए।

जिला प्रमुख शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की ओर से प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर आयोजित टीओटी कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण जितना बेहतर होगा, उतना ही आगे के स्तर के प्रशिक्षण अच्छे होंगे और इसका सीधा लाभ हमें प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों में देखने को मिलेगा।

जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने कहा कि जिस दिन ग्राम पंचायत में शिविर हो, उस दिन समस्या का समाधान हो जाए, इसके लिए जरूरी है कि हमारी पूर्व तैयारी अच्छी हो। इसलिए प्रत्येक स्तर पर अभियान की पूर्व तैयारी करें और अभियान अंतर्गत होने वाले कार्यों को सभी संबंधित अच्छी तरह समझ लें। शिविर में किए जाने वाले कार्यों और दिए जाने वाले योजनाओं के लाभ के बारे में पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि जरूरतमंद व्यक्ति शिविर में आकर लाभ उठा सके। सरपंच, वार्ड पंच आदि जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क-संवाद कर उन्हें समुचित जानकारी दें और यह कोशिश रहनी चाहिए कि उनकी सक्रिय सहभागिता का लाभ हमें शिविर में मिले।

सीईओ रामनिवास जाट ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि अभियान से पहले 20 से 30 सितंबर तक राजस्व ग्राम वार ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मास्टर ट्रेनर बीदासर बीडीओ किशोेर कुमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी मामराज मीणा आदि ने प्रशिक्षण में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान होने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सीपीओ जगदीश जांगिड़, सहायक विकास अधिकारी सोहन लाल धायल सहित संबंधित अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-श्रेया व्यास ने स्टेट लेवल क्विज कॉम्पीटिशन मे जीता सिल्वर मेडल