घर में पत्नी ‘लक्ष्मी’ है तो, मां ‘महालक्ष्मी’- खाचरियावास

परिवहन मंत्री ने जवाहर सर्किल पर आयोजित महिला कार रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित महिला कार रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। जवाहर सर्किल पर हुए आयोजन में उन्होंने महिला और बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जमाना महिलाओं का है। हर पुरूष को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि घर में पत्नी लक्ष्मी है, तो मां महालक्ष्मी है। मां के बिना कोई भी आगे नहीं बढ सकता है। हम सभी को महिलाओं और बालिकाओं के मान-सम्मान के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए।

यह कार रैली इटरनल हॉस्पिटल, पिंक वुमनिया क्लब और एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में जवाहर सर्किल से रवाना हुई। इसमें 100 से अधिक सजी-धजी कारों में सवार महिलाओं ने थीम के अनुसार ‘जेंडर बायस्ड फ्री सोसायटी’ बनाने का संदेश प्रसारित करने के साथ ही बालिका शिक्षा, कोरोना वैक्सीनेशन, महिला स्वास्थ्य जागरूकता, बेटी बचाओ, महिला सशक्तिकरण के स्लोगन्स और सजावट से जयपुरवासियों को जागरूक किया।

श्री खाचरियावास के साथ इटरनल हॉस्पिटल की चेयरपर्सन व मैंनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मंजू शर्मा, सीईओ डॉ. प्राचीश प्रकाश, सीओओ डॉ विक्रम सिंह चैहान, पिंक वुमनिया क्लब की फाउंडर कनु मेहता, एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हैड (सेंट्रल इण्डिया) श्री प्रतीक शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट नीरज गुप्ता, एसजीएम आउटडोर से जे.डी. माहेश्वरी, एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने भी झंडी दिखाई। रैली के दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड भी सोशल मैसेज देते हुए साथ चल रही थी।

पिंक वुमनिया क्लब की फाउंडर कनु मेहता ने बताया कि रैली जवाहर सर्किल से शुरू होकर अल्बर्ट हॉल से टोंक रोड़ होते हुए आरएएस क्लब पहुंची। यहां महिलाओं ने फाग के गीत-संगीत पर झूमते हुए फूलों की होली का भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर बेस्ट थीम स्लोगन कार, बेस्ट डेकोरेटेड कार, बेस्ट कॉस्ट्यूम ऑफ पार्टिसिपेंट ऑन थीम के साथ ही स्पेशल अवॉर्ड ऑन जजेस च्वॉइस के पुरस्कार दिए गए।

यह भी पढ़ें-जेकेके में आयोजित ‘शक्ति आर्ट कैम्प’ में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया