ये तरीके अपनाए तो चोर चोरी तो दूर हाथ भी नहीं लगा पाएंगे आपकी कार को

कार
कार

जेब भी नहीं करनी पड़ेगी ढीली, सस्ते में सुरक्षित हो जाएगा चौपहिया

अब आप जहां भी कार लेकर निकले हैं, बेफिक्र होकर जाएं, क्योंकि आज हम आपको ऐसे सरल टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाने के बाद आपकी कार को चोर चोरी तो क्या हाथ भी लगाने से डरेंगे। यदि उन्होंने कार को चोरी करने की कोशिश भी की तो अवश्य पकड़े जाएंगे और आपकी कार भी सुरक्षित रहेगी।

सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम

सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम
सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम

आजकल ज्यादातर कारों में सेंट्रल लॉक दिया जाता है लेकिन अगर आपकी कार में सेंट्रल लॉक नहीं है तो चिंता की बात नहीं है। आप बाहर से इसे आसानी से लगवा सकते हैं। एक रिमोट के जरिए चलने वाले इस सिस्टम से आप अपनी कार के सभी गेट और डिग्गी को एक ही बार में लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। सिस्टम लगाते समय इसे बैटरी से जोड़ा जाता है और साथ में कार में सायरन लगाया जाता है। अगर आपकी कार को कोई खोलने की कोशिश करता है तो इसका अलार्म बज जाता है और इसकी जानकारी आपको भी मिल जाती है। बाजार में इसकी कीमत चार-पांच हजार रुपये से शुरू होती है।

स्टेयरिंग लॉक

स्टेयरिंग लॉक
स्टेयरिंग लॉक

कई कारों में स्टेयरिंग लॉक भी मिलता है लेकिन जिन कारों में ये लॉक नहीं लगा होता उनमें आप बाहर से इसे लगवा सकते हैं। कार की चाबी निकालने के बाद स्टेयरिंग लॉक के जरिए आपका स्टेयरिंग लॉक हो जाता है जिसके बाद वो घूमता नहीं है और चाबी लगाकर ही इसे अनलॉक भी किया जाता है। इसलिए अगर कार में स्टेयरिंग लॉक लगा होता है तो स्टेयरिंग को किसी भी दिशा में घुमाया नहीं जा सकता। इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती और आसानी से दो हजार रुपये के आस-पास मिल जाता है।

गियर लॉक

गियर लॉक
गियर लॉक

नाम के मुताबिक ही ये काम करता है। कार में इसका काम गियर सिस्टम को ही लॉक करना होता है। कार बंद करते समय अगर आप गियर लॉक लगाते हैं तो कार को किसी एक गियर में डालकर इसे लगाते हैं जिससे कार की सुरक्षा और भी बढ़ जाती है। बाजार में इसकी कीमत एक-दो हजार रुपये से शुरू हो जाती है।

टायर लॉक

टायर लॉक
टायर लॉक

स्टेयरिंग और गियर लॉक की तरह टायर लॉक भी बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। इस लॉक को टायर के साथ सेट कर दिया जाता है जिसके बाद कोशिश करने पर भी टायर नहीं घूमता। ये बहुत कारगर उपाय है जिसको लगाने के बाद आपकी कार चोरी से बच सकती है। इसकी कीमत भी बाकी लॉक की तरह दो हजार रुपये के आस-पास से शुरू हो जाती हैं।

जीपीएस

जीपीएस
जीपीएस

ग्लोबल पोजिशिनिंग सिस्टम को जीपीएस के नाम से जाना जाता है। ऊपर बताए गए सभी उपायों को भी कोई चोर हटाने में सफल हो जाता है तो भी जीपीएस के जरिए आप अपनी कार को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर किसी कारण से आपकी कार चोरी हो जाती है जिसमें जीपीएस लगा हुआ है तो पुलिस आसानी से कार की लोकेशन को ट्रेस कर सकती है और चोर को पकड़कर आपकी कार आपको लौटा सकती है। इसे लगवाने में भी ज्यादा खर्च नहीं होता सिर्फ तीन-चार हजार रुपये में आप इसे कार में फिट करवा सकते हैं।

यह भी पड़ें : कांग्रेस ने आरएसएस की ड्रेस को लगाई आग!