नेल ग्लू का शौक रखते हैं तो ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, डैमेज हो सकती है त्वचा

नेल ग्लू
नेल ग्लू

अपने नेल्स को और भी अधिक अट्रैक्टिव दिखाने के लिए अक्सर हम सभी फेक नेल्स का इस्तेमाल करते हैं। इसकी मदद से नेल्स को मनपसंद शेप व लेंथ दी जा सकती है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि जब हम अपने नेल्स पर फेस नेल्स अप्लाई कर रहे होते हैं, तो उस दौरान नेल ग्लू स्किन पर चिपक जाती है। इस स्थिति में हम अक्सर खींचकर ग्लू को निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। हालांकि, ऐसा करने से आपकी स्किन डैमेज हो सकती है। इसलिए, यह कहा जाता है कि नेल्स पर फेक नेल्स लगाने के बाद नेल ग्लू को सही तरह से रिमूव करना चाहिए।

हो सकता है कि आपको भी फेक नेल्स लगाना काफी अच्छा लगता हो, लेकिन आप स्किन पर लगने वाले नेल ग्लू को खींच-खींचकर अपनी स्किन से रिमूव करती हों। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको नेल ग्लू को रिमूव करते समय नहीं करना चाहिए-

स्किन को ना खरोंचे

स्किन को ना खरोंचे
स्किन को ना खरोंचे

अगर फेक नेल लगाते वक्त स्किन पर ग्लू गिर गया है तो गलती से भी स्किन को खरोंचे नहीं। ऐसा करने से खून तक निकल सकता है। इतना ही नहीं स्किन खींचने पर फफोला तक पड़ सकता है।

नुकीली चीजों का ना करें इस्तेमाल

नुकीली चीजों का ना करें इस्तेमाल
नुकीली चीजों का ना करें इस्तेमाल

स्किन पर गिरे ग्लू को हटाने के लिए कभी भी नुकीली चीजों का इस्तेमाल ना करें। अगर आप ऐसा करती हैं तो ग्लू हटे या ना हटे लेकिन आपको चोट जरूर लग सकती है।
बार-बार ना छुएं

अगर स्किन पर ग्लू गिर गया है तो इसे बार-बार छुए नहीं। अगर आप गीले ग्लू को छुएंगी तो ये और ज्यादा फैल जाएगा। इसलिए पहले ग्लू को सूखने दें, उसके बाद ही इसे हटाने की कोशिश करें।

ग्लू हटाने के बाद करें ये काम

ग्लू गिरने के के बाद स्किन केयर का खास ध्यान दें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो नेल ग्लू में पाए जाने वाले केमिकल की वजह से स्किन रुखी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : वीजीयू में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए ‘सारांश’ का आयोजन