गर्मियों में घूमने जा रहे हो तो ऐसे दिखें स्टाइलिश, लगोगे झक्कास

गर्मी घूमने के लिए क्या पहनें
गर्मी घूमने के लिए क्या पहनें

गर्मी अपना कहर बरपा रही है। धूप, पसीने और तंग कपड़ों की वजह से हर वक्त थकान और असहजता महसूस होना स्वाभाविक है। गर्मियों के मौसम में खुद को फ्रेश रखने के लिए हम ठंडी चीजों का सेवन करते हैं और अधिक से अधिक घर के अंदर रहना पसंद करते हैं,

गर्मी घूमने के लिए क्या पहनें
गर्मी घूमने के लिए क्या पहनें

लेकिन हर वक्त घर में बंद रहना संभव नहीं होता। सोशल गैदरिंग, दफ्तर आना-जाना, दोस्तों के साथ पार्टीज आदि में शामिल होना या फैमिली ट्रिप पर जाना अमूमन हर कोई पसंद होता है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे ड्रेस आइडियाज दे रहे हैं, जो आपको गर्मी से तो बचाएंगे ही, साथ ही आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश भी दिखेंगी। आइए हम आपको बताते हैं कि आप अपने समर वार्डरोब में किन चीजों को शामिल कर सकती हैं और कहीं भी जाने के लिए तुरंत तैयार हो सकती हैं।

शॉट्र्स

गर्मी घूमने के लिए क्या पहनें
गर्मी घूमने के लिए क्या पहनें

अपने लगेज में गर्मियों के हिसाब से जिन कपड़ों की पैकिंग करने वाली हैं उनमें शॉट्र्स जरूर शामिल करें। वैसे तो डेनिम शॉट्र्स लगभग हर तरह के बॉटम्स के साथ अच्छे लगते हैं, लेकिन आप और दूसरे तरह के शॉट्र्स को भी ट्राय कर सकती हैं। अलग-अलग रंगों, डिज़ाइन और फैब्रिक में अवेलेबल शॉट्र्स आपके ट्रिप की फोटोज को बना देंगे शानदार।

को-आड्र्स सेट

इन दिनों को-आड्र्स का फैशन तेजी से पॉप्युलर हो रहा है क्योंकि ये पहनने के बाद एक अलग ही लुक देते हैं और दूसरा इन्हें अलग-अलग तरीकों से भी कैरी किया जा सकता है। ऊपर टॉप और नीचे पैट्स…मतलब स्टाइल और कंफर्ट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं ये आउटफिट।

क्रॉप टॉप

अगर आप फिट हैं तो आपको अपने बैग में क्रॉप टॉप जरूर पैक करने चाहिए। जिसे आप लूज, वाइड लैग पैंट्स, ट्राउजर्स, कैप्री जैसे और भी कई तरह के बॉटम्स के साथ टीमअप कर सकती हैं। ये दिखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं।

रोम्पर्स या जंपसूट

ट्रिप के लिए वैसे जंपसूट का ऑप्शन भी है काफी स्टाइलिश। लेकिन कई जगहों पर ये कंफर्ट की कैटेगरी में नहीं आते जैसे- रोड ट्रिप के दौरान। लेकिन हां, डे आउटिंग या पार्टीज में इन्हें पहनकर आप हर किसी की अटेंशन जरूर पा सकती हैं।

यह भी पढ़ें : राना (यूएसए) और राजकोव (ऑस्ट्रेलिया) दुनिया को बताएंगे मोटे अनाज की उपयोगिता