सरकारी नौैकरी की तलाश में हैं तो यहां करें आवेदन

सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी

डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी

राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि एविएटर द्वितीय और तकनीकी सहायक के पदों पर ये भर्तियां का जाएंगी। इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2022 से शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 21 जनवरी 2023 है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 182 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है। भर्ती के बारे में पूरा जानकारी डिटेल में पाने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित नोटिस को पढऩा चाहिए, जिससे उन्हें जानकारी हो सके। इन पदों के लिए आयु सीमा अधिकतम 30 साल तक निर्धारित की गई है। बता दें कि एविएटर द्वितीय के 22 पदों पर और तकनीकी सहायक के 138 पदों पर ये भर्ती की जाएगी।

पदों का विवरण और वेतनमान

सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी

एविएटर- द्वितीय जनरल सेंट्रल सिविल सर्विस, समूह ए (राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय) पदों के लिए पे मैट्रिक्स लेवल -10 के तहत उम्मीदवारों को 56,100 -1,77,500 रुपये तक वेतन मिल सकता है।
तकनीकी सहायक जनरल सेंट्रल सिविल सर्विस, समूह बी (अराजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय) के पदों के लिए पे मैट्रिक्स लेवल -07 के तहत 44,900 -1,42,400 रुपये तक वेतन मिलेगा।

यह है चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा ली जाएगी, जो 200 अंकों की होगी और दूसरे चरण में इंटरव्यू लिया जाएगा जो 50 अंकों का होगा। परीक्षा से संबंधित डिटेल जानने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ठ्ठह्लह्म्श.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाना होगा।

इतना होगा आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ठ्ठह्लह्म्श.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाएं।
  • अब ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • अब अपने डिटेल भरते हुए फॉर्म भरें।
  • अगले चरण में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • अंत में एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
  • भरे हुए आवेदन का प्रिंट निकाल लें।

यह भी पढ़ें : आहार का भी मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है असर