बाजार के ब्यूटी कलेक्शन से परेशान हैं तो ये होममेड फेस मास्क लगाएं

होममेड फेस मास्क बनाने के तरीके
होममेड फेस मास्क बनाने के तरीके

ऐसा मिलेगा निखार कि सब बोलेंगे वाऊ…

हर महिला एक नेचुरल ग्लोइंग और ब्यूटीफुल स्किन पाना चाहती है। मेकअप भले ही कुछ वक्त के लिए आपके चेहरे के दाग-धब्बों व कमियों को छिपा दे, लेकिन क्लीयर स्किन की बात ही कुछ और होती है। यही कारण है कि महिलाएं अपनी स्किन का निखार बरकरार रखने के लिए एक स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। जिसमें वह कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।

हालांकि, सुंदरता का खजाना प्रकृति में ही छिपा है। प्रकृति ने हमें ऐसी कई हब्र्स दी हैं, जो सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी गुणकारी है। अगर इन हब्र्स को स्किन पर अप्लाई किया जाए तो ना केवल आपकी स्किन नेचुरल तरीके से दमकने लगती है, बल्कि स्किन पर मौजूद कील-मुंहासे, डार्क सर्कल्स व दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ होममेड हर्बल फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन के लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकती हैं-

मुल्तानी मिट्टी और चंदन फेस मास्क

सामग्री

होममेड फेस मास्क बनाने के तरीके
होममेड फेस मास्क बनाने के तरीके
  • दो चम्मच मुल्तानी मिट्?टी
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • दो चम्मच चंदन पाउडर
  • फेस मास्क बनाने का तरीका
  • फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मुल्तानी मिट्?टी, चंदन पाउडर और एलोवेरा जेल को मिलाएं।
  • अब इसमें जरूरत के मुताबिक पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  • इसके बाद इस तैयार पेस्ट को मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं और फिर 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • चेहरे में मौजूद ऑयल और गंदगी को दूर करने के लिए इस फेस मास्क को हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

हल्दी और शहद का फेस मास्क

सामग्री

होममेड फेस मास्क बनाने के तरीके
होममेड फेस मास्क बनाने के तरीके
  • एक चम्मच नींबू का रस
  • एक चम्मच शहद
  • एक चम्मच दही
  • एक चम्मच हल्दी पाउडर
  • ऐसे बनाएं फेस मास्क
  • हल्दी और शहद का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री डालें।
  • अब इन सबकों अच्छे से मिलाकर इसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट कर सूखने दें।
  • बाद में गुनगुने पानी की मदद से इसे साफ कर लें।
  • इस मास्क के इस्तेमाल से एक्ने को रोकने में मदद मिलेगी।
  • बेहतर परिणाओं के लिए आप इसे हफ्ते में दो बार यूज कर सकते हैं।

राइस फ्लोर और टमाटर का फेस मास्क

सामग्री

  • दो चम्मच चावल का आटा
  • एक चम्मच शहद
  • एक टमाटर
  • ऐसे में तैयार करें फेस मास्क
  • राइस फ्लोर और टमाटर का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर के छिलकों को निकाल कर उसे पीस लें।
  • अब टमाटर की इस प्यूरी में चावल का आटा और शहर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • बस तैयार है राइस फ्लोर और टमाटर का फेस मास्क।
  • इसे चेहरे पर मास्क की तरह लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें।
  • टमाटर में मौजूद विटामिन ए, सी और के त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस करते हैं और इससे एक्ने भी कम होते हैं।

यह भी पढ़ें : एसएमएस के सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग में कैंसर मरीजों के लिए समस्या-समाधान पर कार्यशाला