नहीं संभले तो लग जाएगी मोटी चपत, इन नियमों से नहीं टूटेगा ट्रैफिक सिग्नल

यातायात नियम

नई दिल्ली। बीते सालों में ट्रैफिक नियमों को काफी सख्त कर दिया गया है। इन नियमों के सख्त किए जाने के पीछे का उद्देश्य सडक़ दुर्घटनाओं को रोकना है। हर साल ट्रैफिक दुर्घटना में हजारों लोगों की जान चली जाती है। गौरतलब बात है कि ट्रैफिक नियमों के सख्त किए जाने के बाद भी कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं और खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

जान का खतरा मंडराने लगता है

इससे उनकी जान पर तो खतरा रहता ही है साथ में नियमों के विरुद्ध गाड़ी चलाने पर दूसरे यात्रियों पर भी जान का खतरा मंडराने लगता है। इसी कड़ी में आज हम आपको रेड लाइट सिग्नल से जुड़े कुछ खास नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका उल्लंघन करने पर आपका चालान काटा जा सकता है। अगर आप रेड लाइट सिग्नल पर इन नियमों का उल्लंघन करते हैं। इस स्थिति में आप कैमरे की पकड़ में आ सकते हैं। इसके जरिए पुलिस आपका चालान काट सकती है।

ट्रैफिक को देखिए और फिर आगे बढि़ए

यातायात नियम
यातायात नियम

कई बार आपने ट्रैफिक सिग्नल पर चमकती हुई लाल बत्ती देखी होगी। इसका मतलब होता है कि आप सबसे पहले सामने से आने वाले वाहनों या ट्रैफिक को देखिए और फिर आगे बढि़ए। शुरुआती घंटों में या जब सडक़ पर स्पष्ट रूप से कम या कोई यातायात नहीं होता है तो यह चमकती लाल बत्ती ट्रैफिक सिग्नल पर प्रदर्शित होती है। रेलवे क्रॉसिंग पर भी सिग्नल पर चमकती हुई लाल बत्ती दिखाई देती है।

एक चौराहे पर चमकती हुई पीली बत्ती ड्राइवर को आगे बढऩे से पहले अपने वाहन को धीमा करने के संकेत के रूप में काम करती है। जब सडक़ पर कोई भारी यातायात नहीं होता है तो क्रॉसिंग पर चमकती पीली रोशनी दिखाई देती है और इसे आमतौर पर देर रात और सूबह के समय देखा जा सकता है। इसका मतलब है कि वाहन चलाते समय सतर्क रहना और आवश्यकता पडऩे पर धीमा होना है।

यह भी पढ़ें : 10 हजार से कम में प्रीमियम लुक वाला फोन है इनफिनी, इन फीचर्स से जीत सकता है दिल