सीएनजी कार है तो हो जाएं टेंशन फ्री

सीएनजी कार
सीएनजी कार

इस उपाय से नई बनी रहेगी आपकी कार

अगर आपके पास भी सीएनजी कार है तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि सीएनजी कारों की देखरेख थोड़ी अधिक रखनी होती है। इस खबर के माध्यम से आपको उन टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी सीएनजी कार की लाइफ बढ़ा सकते हैं।

सीएनजी कार
सीएनजी कार

ऑटोमैटिक फ्यूल मोड का प्रयोग करें

जब आप अपनी कार में स्वचालित ईंधन मोड चालू करते हैं, तो कार पेट्रोल मोड में काम करना शुरू कर देती है। जब तापमान एक निश्चित स्तर तक पहुंच जाता है, तो कार सीएनजी मोड से चलने लग जाती है। यह मोड कार के इंजन के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि ईंधन इसे प्रभावी ढंग से लुब्रिकेट करने की सुविधा देता है।

प्रदूषण से बचाव

पेट्रोल और डीजल कारों खासतौर पर डीजल कारों से प्रदूषण फैलता है। लेकिन अगर आप सीएनजी से चलने वाले वाहन चलाते हैं तो इससे प्रदूषण कम होता है। सीएनजी से कार्बन डाइऑक्साइड (ष्टह्र2) और जल वाष्प पैदा होती है, जिससे सीएनजी हानिकारक कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) उत्सर्जन को काफी कम करता है और नाइट्रोजन ऑक्साइड (एनओएक्स) उत्सर्जन को भी काफी कम करता है।

प्रचुर मात्रा में है सीएनजी

जहां पेट्रोल और डीजल के खत्म होने का खतरा लगाता है वही सीएनजी भरपूर मात्रा में मौजूद है। आपको मालूम हो कि भारत में प्राकृतिक गैस का कुल स्थानीय भंडार मौजूदा मांग पर सप्लाई के 27 सालों तक है।

टॉप स्पीड पर गाड़ी चलाने से बचें

गाड़ी को एक सही गति में चलाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। बहुत से लोग स्वैग दिखाने के चक्कर में गाड़ी को तेज गति से चलाते हैं। ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है। यहां तक इससे माइलेज पर असर तो पड़ता है। साथ ही साथ गाड़ी में छोटी मोटी खराबियां भी आनी शुरू हो जाती हैं।

सीएनजी टैंक

प्रत्येक सीएनजी मालिक की जिम्मेदारी होती है उसके टैंक की नियमित जांच करने की। जब भी आप अपनी सीएनजी कार को बाहर लेकर निकले, गाड़ी स्टार्ट करने से पहले सीएनजी टैंक पर एक क्विक लुक जरूर करें। इससे आपकी यात्रा सेफ रहेगी। क्योंकि अगर सीएनजी टैंक में लीकेज होती है तो भारी दुर्घटना हो सकती है। पैसों की बचत- सीएनजी कारों का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि ये कारें बेहद किफायती होती है । इनका माइलेज पेट्रोल-डीजल कारों से काफी ज्यादा होता है। यही वजह है कि लोग सीएनजी कारों को ज्यादा पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें : जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने गुलाबीनगरी के विकास में डाल दी जान