इन फिल्मों को देखेंगे तो समझ आएगी दोस्ती की अहमियत

movies on dosti
movies on dosti

फ्रेंडशिप-डे आज

फ्रेंडशिप डे यानी दोस्ती का दिन। दोस्ती के इस खास दिन को हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। हिंदी सिनेमा भी दोस्ती के इस रिश्ते से अछूता नहीं है। अब तक बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जिसमें दोस्ती की मिसाल देखने को मिलती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सच्चे दोस्तों की कहानी दिखाई गई है और बॉक्स ऑफिस पर इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है।

दिल चाहता है

साल 2001 में बनी फिल्म दिल चाहता है फ्रेंडशिप पर बनी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना नजर आए थे। फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी को बहुत ही खूबसूरत ढंग से दिखाया गया था जिसे लोगों ने भी काफी पसंद किया था।

थ्री इडियट्स

राजकुमार हिरानी की यह हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन नजर आए थे। फिल्म की कहानी तीन युवकों की है जिनकी मुलाकात इंजीनियरिंग कॉलेज में होती है और बाद में तीनों की काफी गहरी दोस्ती हो जाती है। साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 202 करोड़ का बिजनेस किया था।

जिंदगी न मिलेगी दोबारा

फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ तीन दोस्तों ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में वह अपनी लाइफ को एंजॉय करने के लिए छुट्टी मनाने स्पेन जाते हैं जहां उनका जिंदगी के प्रति नजरिया बदल जाता है। फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसके साथ ही इसने दो राष्ट्रीय पुरस्कार और सात फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे।

छिछोरे

फिल्म छिछोरे को थ्री इडियट्स सरीखी फिल्म कहा जा सकता है। इस फिल्म की कहानी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढऩे वाले दोस्तों पर बुनी गई है। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में 153 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

यह भी पढ़ें :एसएसएलवी डी1 लॉन्च