ये उपाय करेंगे तो दिवाली से पहले दमक उठेगा चेहरा

दिवाली पर कैसे करें चेहरा साफ
दिवाली पर कैसे करें चेहरा साफ

लोग देखकर रह जाएंगे दंग, पूछेंगे क्या लगाया

हिन्दू धर्म में दीपावली सबसे बड़ा त्यौहार है। ऐसे में घर का हर सदस्य इस पर्व को लेकर काफी एक्साइटेड रहता है। खरीदारी के साथ लोग ढेरों तैयारियां करते हैं। सबसे ज्यादा क्रेज बच्चों और महिलाओं में होता है। वे सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती हैं, लेकिन हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपका कीमती समय तो बचेगा ही साथ ही पैसा भी व्यर्थ खर्च नहीं होगा। थोड़े ही समय और बेहद कम खर्च में आपका चेहरा दमक उठेगा। वह भी घर का काम करते हुए। घर में ही बनें इन स्क्रब की मदद से चेहरे को चमका सकती हैं। इससे ना केवल चेहरे की डेड स्किन साफ होगी बल्कि चेहरे की त्वचा नर्म और मुलायम भी बनेगी। साथ ही केमिकल वाले प्रोडक्ट से होने वाले नुकसान से भी आपका चेहरा बच जाएगा।

कॉफी से बनाएं स्क्रब

दिवाली पर कैसे करें चेहरा साफ
दिवाली पर कैसे करें चेहरा साफ

आधा कप कॉफी, एक चम्मच शहद और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। करीब दस मिनट तक मसाज करने के बाद पानी से चेहरा साफ कर लें। कॉफी बहुत बढिय़ा स्क्रब है। जिससे आप चेहरे और शरीर दोनों के डेड स्किन को साफ कर सकती हैं।

ओटमील स्क्रब

दिवाली पर कैसे करें चेहरा साफ
दिवाली पर कैसे करें चेहरा साफ

ओटमील स्क्रब भी अच्छा स्क्रब है। इसे बनाने के लिए केले को मैश कर लें। फिर इसमे ओटमील को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर हल्का सूखने दें। फिर धीरे-धीरे मसाज करें और दस मिनट तक छोड़ दें। पानी से चेहरा साफ कर लें। स्क्रब को इस्तेमाल करने से चेहरे की मृत कोशिकाएं हट जाती हैं। जिससे चेहरा चमकने लगता है और त्वचा की असली रंगत दिखने लगती है। अगर आप चाहती हैं कि चेहरे पर ग्लो बना रहे तो सप्ताह में दो बार स्क्रब का प्रयोग करें। इससे चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। साथ ही त्वचा नर्म और मुलायम भी हो जाती है।

आटे का स्क्रब

दिवाली पर कैसे करें चेहरा साफ
दिवाली पर कैसे करें चेहरा साफ

गेंहू के आटे में दही और हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे भी चेहरे की मृत कोशिकाएं हट जाती हैं।

यह भी पढ़ें : कन्हैया हत्याकांड का आरोपी बोला-मां-बाप से मिल लेने दो साहब