अगर दीपावली के मौके पर है आपका यात्रा का प्लान, तो पढ़ें खबर

त्योहार का सीजन चल रहा है। इस सीजन में एक के बाद एक व्रत त्योहार मनाए जाते हैं। खासकर दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है। इस दौरान दुर्गा पूजा, करवा चौथ, दीपावली, भाई-दूज गोवर्धन और छठ पूजा मनाए जाते हैं। दीपावली और छठ पूजा को लेकर लोगों में काफी श्रद्धाभाव और उत्साह रहता है।

हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल रेल परिचालन ठप पड़ गया था। इसके चलते लोग पूर्व से टिकट बुक नहीं कर पाए हैं। जबकि इस सीजन में कंफर्म टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है। इसके चलते लोगों को दीपावली और छठ पूजा के दौरान घर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो दर्जन से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने को घोषणा की है। अगर आप भी त्योहार के मौसम में अपने घर जाना चाहत हैं, तो आप इन ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं-

  • 04404/04403 भागलपुर-आनंद विहार सुपर फ़ास्ट स्पेशल ट्रेन
  • 04406/04405 न्यू दिल्ली-बरौनी सुपर फ़ास्ट स्पेशल
  • 04408/04407 न्यू दिल्ली-दरभंगा सुपर फ़ास्ट स्पेशल
  • 04092/04091 न्यू दिल्ली-जयनगर सुपर फ़ास्ट स्पेशल
  • 04030/04029 न्यू दिल्ली-मुजफ्फरपुर वीकली सुपर फ़ास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
  • 04410/04409 न्यू दिल्ली-पटना सुपर फ़ास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
  • 04412/04411 सहरसा-दिल्ली वीकली सुपर फ़ास्ट स्पेशल एक्सप्रेस