IIT बॉम्बे ने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए फिर ओपन की करेक्शन विंडो

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), बॉम्बे ने GATE- 2021 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो एक बार फिर ओपन कर दी है। GATE- 2021 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अब 23 नवंबर तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। इससे पहले IIT बॉम्बे ने करेक्शन की आखिरी तारीख 13 नवंबर तय की थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 23 नवंबर तक कर दिया है। कैंडिडेट्स अपनी कैटेगरी, परीक्षा केंद्र को ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बदल सकेंगे।

5 फरवरी से शुरू होगा एग्जाम

इंजीनियरिंग के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए GATE 2021 का आयोजन 5 , 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी को किया जाएगा। वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी 2021 से उपलब्ध कराए जाएंगे। एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट मार्च 2021 में जारी किया जाएगा।

दो नए सब्जेक्ट की शुरुआत

फरवरी में होने वाले GATE 2021 में दो नए सब्जेक्ट्स को शामिल किया गया है। यह दो नए सब्जेक्ट- एनवायरमेंट साइंस और इंजीनियरिंग (ES) और ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस (XS) है। इन दो नए सब्जेक्ट की शुरुआत के साथ ही अब GATE 2021 में सब्जेक्ट्स की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।

यह भी पढ़ें-10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा में वैल्यू बेस्ड क्वेश्चन को लेकर दिशा-निर्देश जारी