ओसाव में पकड़ा गया अवैध शराब का कारखाना, आरोपी गिरफ्तार, मालिक फरार

झालावाड़ पुलिस ने रायपुर थाना क्षेत्र के औसाव में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्यवाई करते हुए फैक्टरी में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश व राजस्थान में चलने वाली शराब की 340 पेटियां व केमिकल के ड्रम बरामद किए हैं।

पुलिस ने फैक्टरी में शराब बना रहे 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं फैक्ट्री मालिक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

340 पेटियां व केमिकल के ड्रम बरामद किए

डिप्टी एसपी विजय शंकर ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि रायपुर थाना क्षेत्र के औसाव गांव में बने सिंह सोंधिया नाम के व्यक्ति ने अपने खेत पर मकान की आड़ में टीनशेड का कारखाना बनाया है। जहां पर अवैध शराब के निर्माण का काम चल रहा है।

यहां से वो शराब की राजस्थान व मध्यप्रदेश में तस्करी करता है। ऐसे में पुलिस ने बनेसिंह सोंधिया के खेत में दबिश दी तो वहां पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण चल रहा था लेकिन पुलिस को आता देख मुख्य आरोपी मौके से अपनी कार को लेकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण की सामग्री जब्त की है।

340 पेटी में अवैध निर्मित शराब के 16320 पव्वे, 2 स्प्रिट केमिकल से भरे हु ड्रम, 25 खाली ड्रम, पव्वा ढक्कन के 15 बोरे, एक पैकिंग मशीन, तीन मोटर पंप, 17 कार्टून पेकिंग रोल, ब्रांड रैपर के 10 पैकेट, आर्टिफिशियल लेमन फ्लेवर केमिकल की 10 बोतलें, न्यू कार्टून गत्ते, ग्लोव्स ब्रांड का बोरा, तस्करी में लगे वाहन बोलेरो कैंपर व ऑल्टो मारुति कार, रैपर चिपकाने के गोंद की पीपी के साथ अन्य सामान बरामद किया है।