जागरूकता का दिखा असर, कोविड वैक्सीन के लिए स्वयं आगे आ रहे कार्मिक

  • जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के आह्वान व स्वास्थ्य विभाग के प्रयास लाए रंग

श्रीगंगानगर। जिले में गुरुवार को कोविड वैक्सीन को लेकर बेहद सुखद परिणाम सामने आए। कोविड वैक्सीनेशन के बाद यह पहला दिन था जब लक्ष्य से अधिक कार्मिकों ने टीकाकरण करवाया। हालांकि बुधवार को भी पुलिस लाइन, जिला परिषद, सीएचसी सूरतगढ़ व पदमपुर में शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया था। गुरुवार को जिले के 26 स्थलों पर स्वास्थ्य कर्मियों सहित फ्रंट लाइन वर्कर्स ने टीका लगवाया। गुरुवार को 119 फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर्स ने टीकाकरण करवाया जबकि पूर्व में निर्धारित दिवस पर टीका न लगवाने वाले 483 स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को स्वयं आगे आकर टीकाकरण करवाया। शुक्रवार को जिले के 24 स्थलों पर टीकाकरण होगा।

सीएमएचओ डॉ. गिरह्यधारी मेहरड़ा ने बताया कि जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने विगत दिवस समस्त कर्मियों से कोविड वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया और निश्चित ही यह अपील का असर है कि गुरुवार को शतप्रतिशत कर्मियों ने कोविड वैक्सीन लगवाई। जो कार्मिक पहले किन्हीं कारणों से वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे वे भी अब स्वयं आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने भी कार्मिकों से वैक्सीन लगवाने की अपील की एवं उन्हें पुन: टेलीफोनिक सूचना दी, जिसकी बदौलत अब कार्मिक लगातार टीकाकरण के लिए आ रहे हैं। डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर जागरूकता पैदा कर रहा है ताकि अधिकारी व कर्मचारी टीकाकरण के लिए स्वयं आगे आएं।

जो भ्रांतियां है उन्हें दूर किया जा रहा है और टीकाकरण करवाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के सकारात्मक संदेश वाले वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए जा रहे हैं। सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार को 26 टीकाकरण स्थलों पर 1410 फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण होना था जिनके शतप्रतिशत टीकाकरण के साथ ही अन्य वंचित फ्रंटलाइन सहित 1670 कर्मियों ने टीकाकरण करवाया। वहीं पूर्व में किन्हीं कारणों से टीका न लगवाने वाले 483 स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को टीका लगवाया।

यह भी पढ़ें: राहुल ने मोदी सरकार को घेरा, कहा-मोदी ने भारत की जमीन चीन को सौंप दी

विभाग की ओर से सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा, एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता एवं डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने विभिन्न केंद्रों पर जाकर टीकाकरण स्थलों का निरीक्षण किया। वहीं आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ मोनिटरिंग कर व्यवस्थाएं देख रहे हैं। जिला अस्पताल की टीम की मोनिटरिंग पीएमओ डॉ. बलदेवसिंह चौहान कर रहे हैं।