अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ आज से शुरू होगी महाभियोग की प्रक्रिया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ सीनेट में 8 फरवरी से महाभियोग पर सुनवाई होगी, लेकिन प्रक्रिया वास्तव में आज से शुरू हो जाएगी। संसद का निचला सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स महाभियोग की कॉपी उच्च सदन सीनेट को भेजेगा। इसके बाद दोनों सदन महाभियोग की तैयारी शुरू करते हैं।

अमेरिकी लोकतंत्र के 231 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी राष्ट्रपति को दूसरी बार महाभियोग का सामना करना पड़ रहा है। एचओआर में प्रस्ताव पारित हो चुका है। सीनेट के मेजॉरिटी लीडर चक शूमर ने यह जानकारी दी। अब नजर सीनेट के फैसले पर है।

अमेरिका के संसदीय इतिहास में अब तक कुल तीन राष्ट्रपति ही महाभियोग में संसद के सामने पेश हुए हैं। एंड्रयू जॉनसन, बिल क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रम्प। एंड्रयू जॉनसन, बिल क्लिंटन दोनों को ही सीनेट ने पद से नहीं हटाया। एक और राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने महाभियोग से बचने के लिए पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया था।

अमेरिकी सदन ने अब तक 60 से अधिक बार महाभियोग की कार्यवाही की है। सिर्फ एक तिहाई मामलों में पूर्ण महाभियोग लाया जा सका है और सिर्फ आठ अधिकारियों को अब तक दोषी ठहराया गया है और पद से हटाया भी गया है। येे सभी अधिकारी फेडरल जज थे। राष्ट्रपति को दोषी ठहराने और पद से हटाने के लिए 100 सीटों वाली सीनेट में दो तिहाई बहुमत (67 सांसद) से फैसला लेना होता है।

यह भी पढ़ें-अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प पर फरवरी के दूसरे हफ्ते में महाभियोग शुरू होगा