अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प पर फरवरी के दूसरे हफ्ते में महाभियोग शुरू होगा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फरवरी के दूसरे हफ्ते में महाभियोग शुरू होगा। हालांकि, इसकी शुरुआती प्रक्रिया अगले हफ्ते ही शुरू हो जाएगी।

इस दौरान उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से संबंधित तमाम दस्तावेज सीनेट की कमेटी को सौंपे जाएंगे। फरवरी में शुरू होने वाली सुनवाई कब खत्म होगी, यह तय नहीं है। अगर ट्रम्प दोषी पाए गए तो वे 2024 में राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

6 जून को अमेरिकी संसद के बाहर और अंदर ट्रम्प समर्थकों ने हिंसा की थी। इसमें एक पुलिस अफसर और एक महिला समेत कुछ पांच लोगों की मौत हो गई थी। ट्रम्प पर समर्थकों को उकसाने का आरोप है। इसके बाद उन पर महाभियोग का फैसला किया गया था।

सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चक शुमेर ने कहा- हमने अपने रिपब्लिकन सहयोगियों से बातचीत कर ली है। महाभियोग की प्रक्रिया को दो हफ्ते टाला गया है ताकि ट्रम्प को अपने बचाव में दलील तैयार करने का मौका मिल सके।

यह भी पढ़ें-ब्रिटेन में ही रहना चाहते है विजय माल्या, होम सेक्रेटरी के पास लगाई अर्जी