जयपुर
इम्पीटरियल ब्लूज सुपरहिट नाइट्स सीजन को अपना छठा सीजन रॉक एंड लोल प्रस्तु्त करके गर्व हो रहा है। इस सीजन में भारत के 11 शहरों का दौरा किया जाएगा। इस टूर की शुरुआत गुवाहाटी में 24 नवंबर 2019 को हुई थी। 30 नवंबर को जोरहट और 1 दिसंबर को आसनसोल को झुमाने के बाद अब यह 14 दिसंबर 2019 को जयपुर पहुंचा। इस नई कॉन्सेप्टि के जरिये दर्शक वास्तुविक ‘मेन विल बी मेन’ पलों के साक्षी बने, जिसमें जबर्दस्तो ऊर्जासे भरपूर लाइव म्यूजिक का संयोजन कॉमेडी के साथ किया गया। इस तरह यह एक यादगार रात के लिए परफेक्ट, स्थान बना। सुपरहिट नाइट्स में एक ही स्टेकज पर बेहद प्रतिभाशली संगीतकारों एवं कॉमेडियनों के परफॉर्मेंसेस होते हैं और बेहद सोच-विचार कर तैयार किये गये इस सीजन ने निश्चित रूप से दर्शकों को रॉक ‘एन’ लोल करने पर मजबूत कर दिया। सीजन 6 के कलाकार विशाल एवं शेखर, सुनील ग्रोवर, जुबीन गर्ग एवं केके-मोहन, जस्सी गिल और बी प्राक लाइव एंटरटेनमेंट में नए मानदंड स्थानपित करने के लिए तैयार हैं। टूर इसके बाद बैंगलोर, कोलकाता,मैंगलोर, अंबाला, हैदराबाद का रुख करेगा और इसका समापन विशाखापटनम में होगा। जयपुर में जेईसीसी ग्राउंड में हुए कॉन्सडर्ट में लोग पहुंचे। इस कार्यक्रम में दर्शकों ने विशाल एवं शेखर के सुपरहिट गानों जैसेकि बाला बाला, ज़हनसीब, तूने मारी एंटरियाँ, स्लो मोशन में और दर्दे डिस्को पर जमकर डांस किया और सुनील ग्रोवर के खासतौर से तैयार किये गये कुछ ऐक्ट्स पर दिल खोलकर ठहाके लगाये। नए सीजन की घोषणा करते हुए इश्विंदर सिंह, जनरल मैनेजर मार्केटिंग, परनोड रिकार्ड इंडिया ने कहा कि इस साल का सुपरहिट नाइट्स हमारे ग्राहकों के जुनून के दो बिंदुओं ह्यूमर एवं म्यूंजिक पर लक्षित है। यह अवधारणा वाकई में ‘मेन विल बी मेन’ की भावना को ऐक्टींवेट करती है और राजस्थान के लोगों को विशाल एवं शेखर के सुपरहिट बॉलीवुड गानों के साथ सुनील ग्रोवर के कभी न खत्मं होने वाले हास्यर के संयोजन के साथ एक जबर्दस्तअनुभव देने जा रही है। जयपुर में अपने परफॉर्मेंस के बाद, डायनैमिक म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विशाल एवं शेखर ने कहा कि हम हमेशा अपने फैंस को एक अनूठा अनुभव देने की कोशिश करते हैं जिसे वे ताउम्र याद रखें और हमारे लिए इम्पी रियल ब्लून सुपरहिट नाइट्स सीजन 6 काफी आकर्षक है। एक स्टे ज पर संगीत एवं कॉमेडी के सहज संयोजन के साथ आने से लाइव मनोरंजन का स्तार एकदम नई उंचाई पर पहुंचेगा। सुनील ग्रोवर के बेहतरीन कॉमिक एक्टस के साथ दर्शकों के सामने परफॉर्म करना ऐसा शानदार अनुभव होगा जिसका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों को हम 3 अपना जबर्दस्तऐ रंग दिखाने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते। हम रॉक एंड लोल करने के लिए तैयार हैं। अपने यादगार कैरेक्ट र्स एवं बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर ने कहा कि मैं इम्पीयरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स सीजन 6 का हिस्साट बनकर बहुत उत्सालहित हूं और उम्मीकद है कि दर्शकों को खूब हंसाउंगा (यानी लॉफ आउट लाउड -लोल)। मैं दर्शकों के लिए कुछ अद्भुत ऐक्टत तैयार कर रहा हूं, जिससे वे फौरन जुड़ाव बनायेंगे। दो जोनर्स को एक साथ लाना काफी मनोरंजक होगा और साथ ही यह विशाल एवं शेखर और मेरे लिए अपनी तरह का पहला व अनूठा अनुभव होगा। मैं ढेर सारे लोगों से मिलने और इस उम्दाऔ कार्यक्रम में स्टेकज पर उनके साथ बात करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।