जल जीवन मिशन की अहम बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न

जिले के 2428 गाँवो के बने एक्शन प्लान, 11 लाख का मिला अंशदान

बाड़मेर, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलक्टर लोकबंधु यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में बाड़मेर जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई।

यादव ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के गठन आदि पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने जल जीवन मिशन के शत प्रतिशत लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए कार्यो को युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए।

बैठक में अधीक्षण अभीयन्ता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव भरत सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बाड़मेर जिले में 1 ग्राम पंचायत समदड़ी में 100 प्रतिशत क्रियात्मक नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिये गये है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत मार्च तक 28 हजार नए क्रियात्मक नल कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गठित कुल 2450 ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के गठन का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।

जिसमें से 150 ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा चुका हैै तथा अन्य ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का प्रशिक्षण प्रशासन गाँवो के संग अभियान के बाद शुरू कर पूरा किया जाएगा।जल जीवन मिशन के अंतर्गत नियुक्त आईएसए टीम द्वारा भी ग्राम कार्य योजना निर्माण, सामुदायिक अंशदान और आईसी गतिविधि आदि का कार्य भी अनवरत जारी है।

बाड़मेर के 2450 में से 2428 गाँवो की ग्राम कार्य योजना निर्माण किया जा चुका है। बाड़मेर जिले में 65 ग्राम कार्य योजना का अनुमोदन भी कराया जा चुका है। शेष गाँवो की ग्राम कार्य योजना का अनुमोदन विशेष ग्राम सभाओं में अनुमोदित किया जाएगा। जिले भर में अब तक 11 लाख 20 हजार 750 रुपए लोगो से अंशदान के रूप में प्राप्त हुए है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट सुरेश चंद्र जैन, नर्मदा प्रोजेक्ट हुकुमाराम, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्ताराम भाखर, सहायक अभियंता बिजेंद्र मीणा, जिला आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह सहित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-फैशन शो फॉर स्पेशल एबल पर्सन पोस्टर का विमोचन