शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका : शर्मा

  • धरियावद विधानसभा उपचुनाव
  • एसएसटी और एफएसटी दलों को दिया चुनाव प्रशिक्षण

प्रतापगढ़। धरियावद विधानसभा उपचुनाव के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वाड,एसएसटी व एफएसटी दलों को मिनी सचिवालय में चुनाव का गहन प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचंद्र शर्मा ने गठित दलों को संबोधित करते हुए चुनाव में उनकी भूमिका एवं आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है और वे चुनाव की महत्वपूर्ण कड़ी भी है।

उन्होंने सभी सेक्टर ऑफिसर से कहा कि वे मतदान केंद्रों का अवलोकन करले एवं आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें तथा उनके क्षेत्र में लगे राजनैतिक पोस्टर, बैनर हटवाले। उन्होंने सभी से कहा कि वे चुनाव समाप्ति तक हेड क्वार्टर नहीं छोड़े एवं चुनाव आयोग के आदेशों एवं निर्देशों की पालना करें। उन्होंने कहा कि उन्हें मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई है और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही 28 सितंबर से ही एसएसटी, एफएसटी दलों का कार्य प्रारंभ हो गया है।

उन्होंने कहा कि वे संदिग्ध वाहनों को चेक करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वे इन्वेस्टीगेटर ऐप डाउनलोड करें और सी—विजिल ऐप से प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर 90 मिनट में निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि एप पर कंप्लायंस रिपोर्ट डालें। ड्यूटी समय पर क्षेत्र में तैनात रहे। इसमें कोई लापरवाही नहीं बरतें। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सुधीर बोरा ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार, छोटीसादड़ी उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा सहित दल के सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े-सीएम से प्रीति, वसुंधरा से भींडर की मुलाकात, कांग्रेस-भाजपा में टिकट से पहले ही घमासान