इमरान सरकार पर मंडराया खतरा, 6 मार्च को होगा फ्लोर टेस्ट

पाकिस्तान में सत्ता का संघर्ष चरम पर पहुंच गया है। एक दिन पहले सीनेट चुनाव में अपने वित्त मंत्री हफीज शेख की हार के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार पर खतरा मंडराने लगा है।

पाकिस्तान की प्रमुख विपक्षी दलों ने इमरान से प्रधानमंत्री पद छोडऩे की मांग की है। साथ ही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने की घोषणा की है। इस बीच, सरकार ने शनिवार को नेशनल असेंबली सेशन बुलाने की घोषणा की है। सेशन में इमरान सरकार रहेगी या जाएगी इसका फैसला हो जाएगा।

इससे पहले, सेना प्रमुख जनरल बाजवा और आईएसआई के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास पर इमरान खान से मुलाकात की। इसके बाद इमरान के मंत्री ने असेंबली सेशन बुलाने की घोषणा की।

इतना ही नहीं देर शाम इमरान खान ने भी देश को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने विपक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीनेट चुनाव में पैसों का खेल हुआ है। मैं असेंबली जाऊंगा और बहुमत साबित करूंगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो विपक्ष में बैठूंगा। वे इस दौरान काफी भावुक भी दिखे।

यह भी पढ़ें- इमरान खान खो सकते हैं, नो कॉन्फिडेंस साबित करने से पहले दिया बड़ा इशारा