इमरान खान खो सकते हैं, नो कॉन्फिडेंस साबित करने से पहले दिया बड़ा इशारा

इस्लामाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी अब खतरे में पड़ती नजर आ रही है। देश के नाम दिये गये संबोधन में यह बात साफ हो गई है कि इमरान की पकड़ से अब सत्ता की रस्सी छूट रही है। शनिवार को बहुमत परीक्षण में उतरने से पहले इमरान खान ने साफ कहा कि उनके 15-16 सांसद बिक गए हैं और वह विपक्ष में बैठने को तैयार हैं। विपक्षी नेताओं को चोर बताते हुए इमरान खान ने कहा कि उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही थी।

इमरान खान ने कहा, इनकी सोच थी कि मेरे ऊपर नो कॉन्फिडेंस की तलवार लटकाएंगे और मैं मुझे कुर्सी से प्यार है तो मैं इनके सारे केस खत्म कर दूंगा। मैं खुद विश्वास मत लेने जा रहा हूं। मैं संसद में सबके सामने विश्वास मांगूगा। मैं अपनी पार्टी के लोगों से भी कहता हूं कि आप यदि मेरे साथ नहीं हैं, तो आपका हक है, आप संसद में हाथ उठाकर कह दीजिए। कोई बात नहीं मैं विपक्ष में चला जाऊंगा।