अमेरिका के आगे घुटनों पर इमरान खान

इमरान खान
इमरान खान

अब हर महीने 25 हजार डॉलर देकर सुधारेंगे रिश्ते

इस्लामाबाद। अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान में अभियान चलाने वाले पाक के पूर्व पीएम इमरान खान ने अमेरिका के आगे अपने घुटने टिका दिए हैं। वे अब अपनी पार्टी के अमेरिका से अच्छे संबंध बनाने में जुट गए हैं। इसके लिए एक कंपनी को वे करीब छह माह तक 25 हजार डॉलर का भुगतान भी करेंगे। महीनों तक देश में अमेरिका विरोधी अभियान चलाने के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने भी अमेरिका की पनाह में जाने का फैसला किया है। पार्टी ने वॉशिंगटन स्थित एक लॉबिस्ट फर्म की सेवाएं ली हैं। इसका मकसद अमेरिका सरकार के साथ पीटीआई के संबंध बेहतर करना है। साथ ही ये एजेंसी अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के लोगों से पीटीआई के संबंध प्रगाढ़ करने में भी मददगार बनेगी।

पाकिस्तान के सत्ता तंत्र में अमेरिका की गहरी पैठ

विश्लेषकों के मुताबिक पीटीआई का ये कदम उसका इस बात की स्वीकार करना है कि पाकिस्तान के सत्ता तंत्र में अमेरिका की गहरी पैठ है। सेना और खुफिया तंत्र पर अमेरिका की ऐसी पकड़ है कि अमेरिका को नाराज रखते हुए वहां सत्ता में आना बेहद मुश्किल बना रहता है। बीते अप्रैल में जब पीटीआई सरकार गिरी थी, तब इमरान खान ने आरोप लगाया था कि इसकी साजिश अमेरिका में रची गई। तब से इमरान खान और पीटीआई के दूसरे नेता सत्ताधारी पाकिस्तान डेमोके्रटिक मूवमेंट (पीडीएम) को अमेरिका की कठपुतली बताते रहे हैं।

इस कंपनी के जरिए हुआ समझौता

लेकिन अब पीटीआई की न्यूयॉर्क स्थित अमेरिका शाखा ने जो बाइडेन प्रशासन से पीटीआई के रिश्ते सुधारने के लिए फेंटॉन/अर्लूक नाम की लॉबिंग एजेंसी से करार किया है। फिलहाल ये करार छह महीनों के लिए हुआ है। उसकी सेवा के बदले लॉबिंग कंपनी को पीटीआई-यूएसए हर महीने 25 हजार डॉलर का भुगतान करेगी। लॉबिंग कंपनी से करार पर दस्तखत बीते एक अगस्त को हुआ।

पीटीआई-यूएसए अमेरिका में रजिस्टर्ड संगठन

पाकिस्तान के अखबार द न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि पीटीआई-यूएसए अमेरिका में रजिस्टर्ड संगठन है। उसने अपनी नियमावली में कहा है कि कोई विदेशी राजनीतिक दल उसका मालिक नहीं है, ना ही किसी ऐसी पार्टी से नियंत्रित होती है। लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी उसे निर्देश दे सकती है। व्यावहारिक रूप से यह आम जानकारी है कि वह इमरान खान की पार्टी से निर्देशित होती है।

यह भी पढ़ें : मोनालिसा का नया अवतार