इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, भारत के साथ अच्छे रिश्तों की उम्मीद जताई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के लिए बनाए जा रहे माहौल की तारीफ की।

उन्होंने लिखा कि दोनों देशों के बीच के मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत जरूरी है। खासतौर पर जम्मू और कश्मीर का मुद्दा इसी तरह सुलझाया जा सकता है।

ये चि_ी इमरान ने पीएम मोदी को उस पत्र के जवाब में लिखी है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान दिवस पर शुभकामनाएं दी थीं। पत्र में मोदी ने लिखा था कि भारत पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहता है। इसके लिए दोनों देशों के बीच भरोसा होना जरूरी है, लेकिन भरोसे के लिए आतंक पर लगाम लगाना जरूरी है।

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के लोग भी पह्मेसी देशों के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं और उस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है। मोदी के आतंक पर लगाम लगाने की बात पर इमरान ने कहा कि शांति के लिए कश्मीर मुद्दे का हल होना भी जरूरी है। पाकिस्तान भी साउथ एशिया में शांति चाहता है। इमरान ने भारत के लोगों को कोरोना से जल्द उबरने की शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें-ग्लोबल क्लाइमेट समिट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया के 40 बड़े नेताओं को न्यौता भेजा