प्रभारी मंत्री भाटी निचली मोरड़ी में शिविर का करेंगे अवलोकन

बांसवाड़ा। निचली मोरड़ी में सोमवार को लगने वाले प्रशासन गांव के संग शिविर का प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी अवलोकन कर ग्रामीणों से रूबरू होंगे। शिविर की तैयारी को लेकर रविवार को कलेक्टर अंकित कुमारसिंह, सरपंच मंजूला डामोर की मौजूदगी में बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर, सीईओ भवानीसिंह पालावत, एडीएम नरेश बुनकर, घाटोल एसडीएम विजयेश पंड्या, सीएमएचओ डॉ. एच एल ताबियार, विकास अधिकारी सुनील वर्मा, तहसीलदार गनोड़ा राजकुमार सारेल, सीबीईओ महेंद्र त्रिवेदी, बीसीएमओ डॉ. भीमसिंह बागड़ी आदि ने शिविरस्थल का जायजा लिया।

आज 8 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर – जिले की 8 ग्राम पंचायतों में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर लगेंगे। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को वीरपुर, फाटीखान केवडिय़ा, उंबाड़ा, मलाना, गोरछा, घाटा, डूंगरा बड़ा और बोड़ीगामा में शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का समाधान किय जाएगा।

यह भी पढ़ें-जहां राम-कृष्ण हैं, वहां कुछ भी असंभव नहीं : संत प्रेमसागर