प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने 18 ज़ेड शिविर का किया उद्घाटन

प्रशासन गांवों के संग कार्यक्रम का शानदार आगाज

श्रीगंगानगर। प्रभारी सचिव भवर लाल मेहरा व जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने 18 ज़ेड गांवो में प्रशासन गांवों के संग शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सादुलशहर विधायक श्री जगदीशचंन्द्र जांगिड़ भी मौजूद रहे। प्रशासन गांवों के संग अभियान राज्य सरकार की ओर से आमजनों के लिए चलाये जाने वाला अब तक का सबसे बडा अभियान है।

जिसमें 22 विभागों के अधिकारी हाथों-हाथ आमजन की समस्या का समाधान इन शिविरों में करेंगे। इस अवसर पर प्रभारी सचिव व संभागीय आयुक्त ज्ञर भवर लाल मेहरा जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जाकिर हुसैन व विधायक श्री जगदीशचंन्द्र जांगिड ने दिव्यांग जरनैल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी 16 ज़ेड को ट्राईसाईकिल भेंट की, जिस पर जरनैल सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं कहा कि आज से वो आत्मनिर्भर है तथा कहीं भी आ-जा सकता है।

इस अवसर पर ओमप्रकाश, सुखदेव सिंह, राजदीप सिंह, जसवन्त सिंह व रमेश कुमार को हाथों-हाथ पट्टे जारी किये गये। इन सभी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के इस अभिनव प्रयास की सराहना की। जसवन्त सिंह ने कहा कि पहले हम लाईनों में खड़े रहते थे, आज प्रशासन ने हमारा कार्य इतना आसान कर दिया है।

सादलुशहर विधायक श्री जगदीशचंन्द्र जांगिड ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को हरसंभव सहायता दे रही है। सादुलशहर मं 140 करोड के काम हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का सपना है कि राजस्थान निरोगी बने। जल्द ही मुख्यमंत्राी राइट टू हैल्थ की सौगात भी प्रदेश को देंगे।

जिला कलक्टर ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से आम जनता की हर समस्या का सुनी जाएगी एवं त्वरित समाधान किया जाएगा। संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में समय-समय पर शिविरों में पहुंचकर जांच करते रहेंगे कि कार्य अच्छी तरह सम्पन्न हो। उन्होनें सभी अधिकारियों को पाबंद किया कि हर व्यक्ति की नियमानुसार पूरी मदद की जाए।

इस अवसर पर शारदा देवी, गीता देवी, शिमला देवी व अन्य महिलाएं भी शिविरों का लाभ लेने पहुंची व उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस कैम्प के प्रभारी एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रत्नु थे व मौके पर हर विभाग के जिलाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े-गांधी जयंती पर कलेक्टर ने सूत काता, संगठनों ने सेवा कार्य से दी श्रद्धांजलि