नांगल में सहकारिता विभाग ने 25 दुकानदारों को 12.50 लाख रु. का ऋण दिया

70 लोगों को पट्टे बांटे, 1100 ग्रामीण लाभान्वित

सीकर। नांगल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को श्रीमाधोपुर एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 70 पट्टे दिए गए तथा कुल 1100 ग्रामीण लाभान्वित हुए। इस दौरान सहकारिता विभाग द्वारा नांगल में मध्यकालीन ऋण का वितरण किया गया। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत के 25 दुकानदारों को 50 हजार रुपए प्रति दुकानदार के हिसाब से 12.50 लाख रुपए का लोन वितरित किया गया।

अभियान में 4 दिव्यांग को सर्टिफिकेट दिए गए। एसडीएम व तहसीलदार ने अनेक किसानों व ग्रामीणों से समझाइश कर करीब 3 किलोमीटर लंबा रास्ता चालू करवाया। साथ ही पंचायतीराज विभाग की ओर से इस पर ग्रेवल सड़क के लिए प्रस्ताव भेजा गया। इस मौके पर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, बीडीओ हरिसिंह, नायब तहसीलदार नेहा वर्मा व गीता देवी, बीएसओ रविकांत पारीक, बीसीएमओ डॉ. जेपी सैनी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

दांतारामगढ़। ग्राम पंचायत रूपगढ़ में लगे शिविर में विभिन्न कार्य किए गए। शिविर प्रभारी एसडीएम राजेश मीणा, तहसीलदार विपुल चौधरी एवं विकास अधिकारी दुर्गा देवी ढाका के नेतृत्व में राजस्व भू रूपांतरण,जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, कृषि विभाग द्वारा दुर्घटना राशि, श्रमिक कार्ड,मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में नामांकन सहित कई कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर बजरंग जाटोलिया, जिप सदस्य जयंत निठारवाल, पंस. सदस्य संपति देवी जाटोलिया, सरपंच लक्ष्मी देवी, भगवानाराम छब्बरवाल, बिरमाराम जाटोलिया आदि उपस्थित थे।

रींगस. ग्राम पंचायत सरगोठ में सरपंच काकोडिय़ा मोहन लाल यादव की अध्यक्षता शिविर लगा। प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सरगोठ निवासी कल्याण सिंह के पिता का 70 साल बाद पुराने राजस्व रिकॉर्ड के नाम का शुद्धिकरण कर विरासत का खाता खोला गया। इसी तरह सरगोठ बस स्टैंड से सिमारला जागीर मोड़ को जोडऩे वाले 10 किलोमीटर लंबे प्रचलित रास्ते को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। इससे 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित हो रहे थे। 100 वर्ष पुराने रिंग रोड की तरह काम करने वाले रास्ते को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करके आमजन को लाभान्वित किया गया।

तहसीलदार खंडेला सुमन चौधरी ने बताया कि 27 आवासीय पट्टे दिए गए।, उप स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय व खेल मैदान के लिए तीन राजकीय सार्वजनिक भूमि का आवंटन सहित 14 नरेगा जॉब कार्ड व वन विभाग की ओर से घर-घर औषधि योजना के तहत 300 औषधीय पौधों बांटे गए। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता सुभाष देवंदा, खंड विकास अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़, नायब तहसीलदार रामदेव लुणीवाल, गजानंद यादव, नेमीचंद यादव, पंडित ललित शर्मा सहित अनेक विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधी मौजूद थे।

टोडा में 156 व फतेहपुर में 40 पट्टे दिए, लोगों को नरेगा से जोड़ा

टोडा। टोडा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर लगा। अध्यक्षता प्रधान शंकर लाल यादव ने की। तहसीलदार सतवीर यादव, टोडा सरपंच सुनीता यादव सहित 22 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। अभियान के प्रभारी नीमकाथाना तहसीलदार सतवीर यादव ने बताया कि शिविर में 156 लोगों को आवासीय पट्टे दिए गए।

इस दौरान लोगों ने अवैध डीप ब्लास्टिंग करने व पर्यावरण की शर्तों की पालन नहीं करने तथा रास्ता रोककर हैवी ब्लास्टिंग करने की शिकायत की। शिविर में बच्चन सिंह को 40 साल बाद मृत्यु प्रमाण पत्र मिला। दाऊ धाम की टोडा स्थित धर्मशाला को 7 साल बाद पट्टा दिया गया। शिविर में खाता दुरुस्ती के 113 मामलों का निस्तारण किया। सहमति से 15 खाता का विभाजन सहित विभिन्न कार्य किए गए।

फतेहपुर. गांव गोडिया बड़ा में लगे शिविर में 40 लोगों को पट्टे दिए गए। विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि विधायक हाकम अली खां, उपखंड अधिकारी सुप्रिया कालेर, तहसीलदार ओम प्रकाश वर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद व्यास, सहायक विकास अधिकारी प्रेमचंद जांगिड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवान सिंह आदि उपस्थित थे। 17 लोगों को नरेगा में काम दिया गया।

यह भी पढ़ें-सीकेआरडी में ब्लड बैंक शुरू, शिविर में 80 ने रक्तदान किया