राधास्वामी सत्संग डेरा में यूपीएचसी स्टॉफ ने एक सेंटर पर लगाए 3330 डोज

वेलडन हनुमानगढ़! एक दिन में सबसे ज्यादा कोविड-19 वैक्सीनेशन का बनाया रिकॉर्ड, 54610 नागरिकों ने लगवाया मंगल टीका

हनुमानगढ़। कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर भारत में 16 जनवरी 2021 से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार लगातार वैक्सीनेशन तेज करने की कोशिश में जुटी हुई है। इस बीच हनुमानगढ़ जिले ने आज एक दिन में सबसे ज्यादा कोविड-19 वैक्सीनेशन करने का रिकॉर्ड बनाया गया।

जिले में आज 18 से 44 एवं 45 से अधिक आयु वाले 54610 नागरिकों को कोविशील्ड का प्रथम व द्वितीय डोज का मंगल टीका लगाया गया। जिले में इससे पूर्व 3 जुलाई को 31184, 18 जुलाई को 45162 तथा 16 अगस्त को 45240 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले को बुधवार शाम कोविशील्ड की पचास हजार डोज प्राप्त हुई। इतनी अधिक संख्या में प्राप्त हुई डोज को जल्द से जल्द खण्ड स्तर पर भिजवाने की व्यवस्था की गई। अधिक संख्या में वैक्सीन आने के बाद इसके लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के लिए खण्ड स्तर पर प्लान बनाए गए।

जिले में आज 211 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन रखा गया। 18 से 44 एवं 45 से अधिक आयु वाले नागरिकों का टोकन सिस्टम के आधार पर वैक्सीनेशन रखा गया। आज शिक्षण संस्थान में कार्यरत टीचर्स और अन्य शैक्षणिक स्टॉफ को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने बताया कि आज 54610 नागरिकों को कोविशील्ड का प्रथम व द्वितीय डोज लगाया गया।

एक रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने के बाद सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने वैक्सीन लगवाने वालों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज की रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण संख्या प्रसन्न करने वाली है। कोविड-19 से लडऩे के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है।

यह भी पढ़ें-बनवाली रेल गुड्स शेड निर्माण विशेष रेल परियोजना में रेलवे लगभग 8 करोड़ रुपये करेगी खर्च