सीबीईओ से वार्ता में शिक्षकों की समस्याएं बताई

विद्यालय के पुन: निर्माण में शिक्षण समिति ने हर संभव सहयोग का दिलाया भरोसा

हनुमानगढ़। पीलीबंगा. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षण समिति द्वारा विकास कार्य करवाए गए हैं। प्रधानाचार्य सीमा झांब ने बताया कि विद्यालय के विकास के लिए प्रबंध कमेटी द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, फल स्वरुप शिक्षण समिति द्वारा भी विद्यालय के विकास के लिए रणनीति तैयार करते हुए निर्माण कार्यों में सहयोग का भरोसा दिलाया है। भारी वर्षा के कारण बरामदे, कमरों में पानी भरने से होने वाली समस्या से शिक्षण समिति को अवगत करवाया, जिस पर समिति द्वारा मिट्टी भर्ती के कार्य करवा कर मरम्मत करवाई गई है।

विद्यालय की लगभग 44 वर्ष पुरानी इमारत होने के कारण भवन के कुछ कमरे जर्जर नकारा हो चुके हैं, इनके पुन: निर्माण एवं मुख्य आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष जगजीत सिंह सिद्धू, शिक्षण समिति अध्यक्ष जगदीश सारण के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण करते हुए नीचे हो चुके कमरों का निर्माण करवाने, निर्माण खेल,मैदान बगीचे के लिए रणनीति बनाते हुए विकास कार्य करवाने का भरोसा दिलाया है।

वहीं विद्यालय में समग्र शिक्षा के तहत छह कमरों का निर्माण कार्य चल रहा है एवं विद्यालय में मुख्यमंत्री जन सहभागिता के तहत 40/60 की योजना के तहत 262000 की लागत से कोटा स्टोन पत्थर विद्यालय के हॉल कमरों में लगाया गया है। इस मौके पर शिक्षण समिति कोषाध्यक्ष विनोद रिणवा, सचिव अशोक गोयल, सचिव रामकुमार पारीक आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-बैंककर्मियों का पैदल मार्च, मानव शाृंखला बनाकर जताया निजीकरण का विरोध, 20 हजार चेक अटके