प्रशासन गांव के संग अभियान में 125 पट्टे, 13 जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र व 24 जॉब कार्ड बांटे

डूंगरपुर। प्रशासन गावों के संग अभियान में सोमवार को जिलोला ग्राम पंचायत व दोपहर ओलना का खेड़ा में एसडीएम निशा सहारण की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इसमें तहसीलदार रणजीत सिंह, बीडीओ राकेश पुरोहित व समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

शिविर में 141 नामांतरण, 19 खातों की शुद्धिकरण, 21 विभाजन, 2 सार्वजनिक रास्ता, एक सार्वजनिक श्मशान 4 पत्थरगड़ी, 11 सीमा जानकारी, 3 गैर खातेदारी से खातेदारी, 88 प्रतिलिपि, 40 जाति व मूल निवास प्रमाण-पत्र जारी किए गए। पंचायती राज विभाग द्वारा 125 पट्टे वितरण, 13 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, 24 जॉब कार्ड बनाए गए।

25 आवास आवेदन भरवाएं गए। प्रशासन गांव के संग योजना के तहत कोविड-19 महामारी के इस दौर के पश्चात बच्चों को पुन: विद्यालय जाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एसडीएम निशा सहारण, विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की पहल से इस योजना में प्रत्येक ग्राम पंचायत के 50 निर्धन बालक-बालिकाओं को उसी ग्राम पंचायत के भामाशाह के सहयोग से किट प्रदान की जाती है। इससे गरीब बच्चों को विद्यालय जाने का प्रोत्साहन मिलता है। किट में एक स्कूल बैग, जूते, एक स्वेटर प्रदान किए जाते हैं।

शिविर में जिलोला में ज्ञान सिंह चुंडावत व ऑलना का खेड़ा में दिनेश कुमार वैष्णव द्वारा बच्चों को 50-50 किट वितरण किए। इस दौरान जिलोला ग्राम पंचायत में लगे शिविर में कुंभलगढ़ पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार, नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।वहीं ऑलना का खेड़ा ग्राम पंचायत में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ व पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार द्वारा लाभार्थियों को एक साथ पट्टे एवं प्रमाण-पत्र वितरण किए।

यह भी पढ़ें-भाजपा प्रदेश मंत्री मीणा ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली, चुनाव जीतने की रणनीति बनाई