प्रदेश में कोरोना का कहर : पिछले 24 घंटे में 16,438 नए पॉजिटिव रोगी मिले, 84 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन खतरनाक रूप लेता जा रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे में 16,438 संक्रमित मिले है, जबकि 84 लोगों की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या 1.46 लाख से ऊपर चली गई।

राज्य में सोमवार को जो केस और रिपोर्ट आए हैं, वह डराने वाले हैं। सोमवार को पॉजिटिविटी दर 37.11 प्रतिशत आई है, जो अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले इसी माह 19 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 29.78 प्रतिशत आया था।

राज्य में कुल 44,295 सैंपल की जांच हुई, जिसमें हर तीसरा नमूना पॉजिटिव आया है। खास बात ये है कि जितने सैंपल की जांच हुई है, यह रविवार के मुकाबले 35 हजार कम है। वहीं रिकवरी रेट देखें तो 71.68 प्रतिशत पर पहुंच गया। राहत की बात ये है कि पूरे राज्य में रिकवर मरीजों की संख्या 6416 रही।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा फैसला : 18 साल से उपर के 2.90 करोड़ लोगों को लगेगी फ्री वैक्सीन