भारत में पिछले 24 घंटे में 3.82 लाख नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, 3780 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले भले ही तीन दिन से कम आ रहे हों लेकिन बुधवार को आए इन मामलों ने एक बार चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले एक बार फिर बढ़े हैं। बुधवार को कोरोना के 3.82 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए।

इतना ही नहीं कोरोना वायरस से होने वाली दैनिक मौतों के आंकड़ों ने भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि बीते 24 घंटे में तीन लाख से ही ज्यादा मरीज ठीक होकर अपन घर वापस लौटे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 3780 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस के दैनिक मामले अब डराने लगे हैं। 

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में सोमवार तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, पूर्ण रूप से रहेगी बंदी