द्वितीय जिला योगासना प्रतियोगिता में गौशाला के योग खिलाड़ियों ने लहराया परचम

शाला क्रीड़ा संगम गोशाला खेल मैदान के योग प्रक्षिशक गजराजसिंह शेखावत ने बताया की मारवाड़ राजपूत सभा भवन में सात और आठ अक्टूबर को आयोजित द्वितीय जिला योगासन प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग में गौशाला के खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए सब जूनियर गर्ल्स ट्रेडिशनल राउंड में निशा चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता वही कृती मूंदडा ने रजत पदक जीता, जूनियर बॉयज में भरत सोलंकी ने स्वर्ण पदक जीता, जूनियर गर्ल्स में खुशी ने कांस्य पदक जीता वही सीनियर गर्ल्स मैं मैत्री देवड़ा ने स्वर्ण पदक ओर निकिता चोधरी ने रजत पदक जीता,सीनियर बॉयज मे धीरज शर्मा ने स्वर्ण पदक ओर रामनिवास देवासी ने कांस्य पदक जीता।

आर्टिसटिक सिंगल में सब जूनियर गर्लस में कृती मूँदड़ा स्वर्ण,नक्षत्रा जोधा ने रजत पदक जीता,सीनियर गर्ल्स में निकिता ने स्वर्ण जीता, आर्टीस्टिक पेयर में सब जूनियर गर्ल्स में कृति मून्द्डा ओर नक्षत्रा ने स्वर्ण वही निशा चोधरी ओर कृतिका ने रजत पदक जीता, सीनियर बॉयज मे धीरज शर्मा ओर रामनिवास देवासी ने रजत पदक जीता, रिदमिक पैयर में सब जूनियर गर्ल्स कृती मूँदड़ा ओर नक्षत्रा जोधा ने स्वर्ण पदक जीता, कृतिका ओर नेवैध्या ने रजत पदक जीता, सीनियर गर्ल्स में निकिता चोधरी और आयुषि तापडीया ने स्वर्ण पदक, सीनियर बॉयज में धीरज शर्मा व रामनिवास देवासी ने स्वर्ण पदक जीता।

मारवाड राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा व ज्योतिशाचार्य गुरुदेव सुरेश श्रीमाली व ने सभी विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किये। पदक विजेता खिलाड़ियों के गौशाला मैदान पहुँचने पर शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी व उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा कुलदीपसिंह चारण ने खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े-अहिंसा संगोष्ठी के साथ हुआ गांधी सप्ताह का समापन