मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में मल्टीफंक्शनल नैनोमटेरियल्स पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आगाज

  • भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रोफेसर आशुतोष शर्मा ने किया उद्घाटन

जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के भौतिकी विभाग द्वारा मल्टीफंक्शनल नैनोमटेरियल्स पर भी तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार को आरंभ किया गया । सम्मेलन का उद्घाटन भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रो. आशुतोष शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रो. शर्मा ने बताया कि समस्या को हल करना सामान्य ज्ञान से प्रेरित होना चाहिए। वर्तमान दुनिया में हमें नवीन तरीकों से समस्याओं को हल करने के बारे में सोचना चाहिए।

अमेरिका के टेक्सास विश्वविद्यालय से प्लेनरी स्पीकर प्रो. आर.डी.के. मिश्रा ने बताया कि कैसे नैनोमैटेरियल्स अस्तित्व में आए हैं और वर्तमान पीढ़ी के अनुसंधान को आच्छादित कर लिया है। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. जी.के. प्रभु ने मणिपाल समूह के उद्भव और विकास के बारे में बताया। उद्घाटन समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति जैसे प्रो-प्रेसिडेंट प्रो.एन.एन. शर्मा, रजिस्ट्रार प्रो. एचआर कामथ, डीन, विज्ञान संकाय प्रो. एके मुखोपाध्याय, निदेशक प्रो. ललिता लेडवानी और विभागाध्यक्ष डॉ. आशिमा बागरिआ भी उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह सम्मिलित होने के लिए, दुनिया भर के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, विद्वान और शिक्षाविद ऑनलाइन उपलब्ध थे। सम्मेलन के संयोजक डॉ के पी मिश्रा द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

यह सम्मेलन 30 दिसंबर तक जारी रहेगा। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, डेनमार्क, फिनलैंड, ईरान और भारत के प्रतिष्ठित वक्ता इस तीन दिनों के आयोजन के दौरान बहुपक्षीय नैनोमैटिरियल्स पर अपने विचारों और नवीनतम शोधों को साझा करेंगे। युवा शोध विद्वान भी अपने शोध कार्य प्रस्तुत करेंगे।