दो दिवसीय जेसीआई कोटा सुरभि हाट-2021 का शुभारंभ

कोटा। जेसीआई कोटा सुरभि के साल के सबसे बड़े प्रोग्राम सुरभि हाट-2021 का शुभारंभ मंगलवार को झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में हुआ। जेसीआई कोटा सुरभि की अध्यक्षा सीए रजनी मित्तल ने बताया कि दो दिवसीय हाट बाजार का शुभारंभ माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी राजेश बिरला एवं अलौकिक जैन-सुषमा जैन द्वारा किया गया।

उपाध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए उनमें छिपी प्रतिभाओं को एक मंच देने के लिए उन्हें अपने हुनर से रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पिछले एक दशक से अधिक लंबे समय से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन प्रदर्शनी में जमकर खरीदारी हुई। प्रदर्शनी से होने वाली आय को समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में लगाया जाएगा। बच्चों को शिक्षित करने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने समेत विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए यह राशि काम में ली जाएगी। महिलाएं इस प्रदर्शनी का साल भर से इंतजार करती रहती है।

इस हाट प्रदर्शनी में देश के कई राज्यों से महिलाएं अपने द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शनी में लेकर आई है। लखनऊ के चिकन कुर्ते, हाथ से बने आभूषणों डायमंड के जेवरात सभी तरह की साड़ियां और ड्रेस मटेरियल गुजरात कोलकाता आदि जगह से आए हैं।

सुरभि हाट में हरियाली रिसोर्ट के मास्टर शेफ द्वारा कॉन्टिनेंटल व्यंजन का कुकरी शो किया गया तथा सभी को खिलाया । इसके अलावा रेणु माहेश्वरी के नेतृत्त्व में हैलोवीन फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया जिसमें देव अग्रवाल प्रथम तथा मन्नत द्वितीय रहे।

संध्या गोयल के नेतृत्व में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में 5 से 10 वर्ष में गौरांशी अग्रवाल प्रथम, यशवर्धन गुप्ता द्वितीय तथा 11 से 16 वर्ष के वर्ग में दानिका जैन प्रथम तथा अक्षरा अग्रवाल द्वितीय रही। इस अवसर पर रीमा गुप्ता, दीपा मित्तल, करिश्मा माहेश्वरी, मेघना शर्मा, सानिया शर्मा, मिता अग्रवाल, गरिमा जैन, योगिता चौहान, पूनम भारद्वाज, मिता मोदी, सविता शर्मा, निशा गंभीर आदि उपस्थित रही।

यह भी पढ़े-जेपी नायक कॉलोनी में आयोजित भव्य समारोह में हुआ शर्मा का स्वागत